×

चमोली में भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त, केदारनाथ यात्रा रोकी गई, स्कूलों में छुट्टी

चमोली में भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त, केदारनाथ यात्रा रोकी गई, स्कूलों में छुट्टी

उत्तराखंड। उत्तराखंड के चमोली जिले में भारी बारिश के कारण जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। केदारनाथ यात्रा अस्थायी रूप से रोक दी गई है। यात्रियों को सोनप्रयाग और गौरीकुंड में रोका गया है।

बदरीनाथ हाईवे उमट्टा में पहाड़ी से मलबा आने के कारण बाधित है, वहीं नंदप्रयाग के पर्थाडीप में एक घंटे तक मार्ग बंद रहा, जिसे अब खोल दिया गया है। मलबा हटाने का काम जारी है।

ज्योतिर्मठ क्षेत्र में 66 केवी विद्युत लाइन में फॉल्ट आने के कारण रात से बिजली आपूर्ति ठप है। पिटकुल की टीम फॉल्ट ढूंढने में जुटी है।

मौसम विभाग की चेतावनी को देखते हुए मुख्य शिक्षा अधिकारी के निर्देश पर जिले के सभी सरकारी और अर्द्धसरकारी विद्यालयों में आज अवकाश घोषित किया गया है।

प्रदेश में 50 सड़कें बंद
राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र के अनुसार प्रदेश में दो राष्ट्रीय राजमार्ग समेत कुल 50 सड़कें बंद हैं। देहरादून, उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़, बागेश्वर, नैनीताल, टिहरी और पौड़ी जिलों में कई ग्रामीण मार्गों पर भी यातायात पूरी तरह ठप है।

आपदा से राज्य में 143 भवन क्षतिग्रस्त
एक जून के बाद से राज्य में भारी बारिश और भूस्खलन के कारण 143 भवनों को नुकसान हुआ है। इनमें से 133 मकान आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त, आठ मकान गंभीर रूप से और दो पूरी तरह ढह चुके हैं। इस दौरान 21 लोगों की मृत्यु, 11 घायल और 9 लोग लापता बताए जा रहे हैं।

Post Comment