मंदिर जा रही महिला पर दो रॉटविलर कुत्तों का हमला, 200 टांके, दो हड्डियां टूटीं
देहरादून । राजपुर क्षेत्र के किशननगर में रविवार सुबह मंदिर जा रही 60 वर्षीय महिला कौशल्या देवी पर पड़ोसी के दो रॉटविलर कुत्तों ने अचानक हमला कर दिया। घायल अवस्था में उन्हें श्रीमहंत इंदिरेश अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।
दीवार फांदकर किया हमला
घटना सुबह करीब चार बजे की है, जब कौशल्या देवी मंदिर के लिए निकलीं। मोहम्मद जैद नामक पड़ोसी के घर के सामने से गुजरते समय उनके पाले हुए दो रॉटविलर कुत्तों ने दीवार फांदकर महिला पर हमला कर दिया। सिर, हाथ और पैर पर गंभीर चोटें आईं, डॉक्टरों ने 200 टांके लगाए और दो हड्डियां टूटी पाई गईं। एक कान का ऑपरेशन तुरंत किया गया, जबकि हाथ का ऑपरेशन सोमवार को होना है।
पहले भी कर चुके हैं हमला
स्थानीय लोगों के अनुसार ये कुत्ते पहले भी कॉलोनी में कई लोगों को घायल कर चुके हैं। शिकायतें दी गईं लेकिन कार्रवाई नहीं हुई। घटना के वक्त शोर मचाने पर भी कुत्तों का मालिक बाहर नहीं आया।
मालिक पर मुकदमा दर्ज
एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि महिला के बेटे उमंग निर्वाल की शिकायत पर मोहम्मद जैद के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। रॉटविलर नस्ल के कुत्ते पालने पर प्रतिबंध है और अब मामले की गंभीरता को देखते हुए कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
यह घटना शहर में पालतू जानवरों की देखरेख और सुरक्षा नियमों को लेकर एक बार फिर सवाल खड़े करती है।
Post Comment