×

बडगाम में आतंकियों ने यूपी के दो लोगों को मारी गोली, हमले के बाद कई जगह तलाशी अभियान जारी

बडगाम में आतंकियों ने यूपी के दो लोगों को मारी गोली, हमले के बाद कई जगह तलाशी अभियान जारी

बडगाम। कश्मीर घाटी में शुक्रवार शाम को गैर स्थानीय मजदूरों पर एक और आतंकी हमला हुआ है। अब मध्य कश्मीर के बडगाम जिले में मागाम के माजहामा में जल जीवन परियोजना पर काम कर रहे दो बाहरी मजदूरों को गोली मार दी गई। दोनों को घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दोनों की हालत स्थिर बताई जा रही है। वहीं शनिवार सुबह सुरक्षा बलों ने श्रीनगर के खानयार, बांदीपोरा-पन्हार समेत अन्य इलाकों में इलाके में घेराबंदी कर तलाशी अभियान चलाया।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि दो गैर स्थानीय मजदूर सुखनाग नाले के किनारे माजहामा कब्रिस्तान में टैंक के निर्माण का काम कर रहे थे। इस दौरान आतंकियों ने उनको गोली मार दी। एक मजदूर के हाथ और दूसरे की टांग में गोली लगी है। घायलों की शिनाख्त उत्तर प्रदेश के सहारनपुर के सुफियान और मोहम्मद उस्मान के रूप में हुई है। सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर ली है। घटना स्थल के आसपास बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया है। हमलावरों की तलाश की जा रही है। दोनों घायल खतरे से बाहर हैं। बताया जा रहा है कि दोनों घायलों को एसडीएच मागाम से स्किम्स बेमिना रेफर कर दिया गया है।

16 दिन में पांचवां आतंकी हमला

  • 17 अक्तूबर को आतंकियों ने शोपियां जिले में बिहार के मजदूर अशोक चौहान को मौत के घाट उतारा
  • 20 अक्तूबर को गांदरबल के गगनगीर में सुरंग बना रही कंपनी में तैनात एक स्थानीय डॉक्टर समेत सात लोगों की हत्या कर दी गई।
  • 24 अक्तूबर को त्राल के बटागुंड में यूपी के शुभम कुमार की गोली मार दी थी। हमले में वह घायल हो गया था।
  • 24 अक्तूबर को ही बारामुला के गुलमर्ग में आतंकी हमले में सेना के दो जवान बलिदान हुए थे। दो पोर्टर भी मारे गए थे।
  • 01 नवंबर को बडगाम में उत्तर प्रदेश के दो मजदूरों को गोली मारी। दोनों की हालत स्थिर।

चिनाब घाटी के डोडा जिले में वर्तमान समय में दो आतंकी समूह सक्रिय हैं। यह जानकारी जिले के एसएसपी मोहम्मद असलम ने दी। एसएसपी ने वीरवार को कहा, जिले में स्थानीय आतंकियों के किसी गतिविधि में शामिल होने के कोई सबूत नहीं है। यहां तक कि स्थानीय नागरिकों ने आतंकियों का समर्थन करने से इन्कार कर दिया है। इलाके में तलाशी अभियान जारी है। सुरक्षा बल सतर्क हैं और किसी भी चुनौती से निपटने के लिए तैयार हैं। पुलिस अधिकारी ने कहा, हालांकि हम यह नहीं कह सकते कि स्थानीय आतंकी पूरी तरह से अनुपलब्ध हैं। कोई स्थानीय आतंकवादी नहीं हैं।

इससे पहले 20 अक्तूबर को गांदरबल में सोनमर्ग के पास गगनगीर इलाके में जेड मोड़ सुरंग निर्माण कर रही कंपनी में कार्यरत प्रवासी मजदूरों पर आतंकियों ने हमला किया था। जिसमें सात लोगों की मौत हुई थी। हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन लश्कर-ए-ताइबा के सहयोगी संगठन द रजिस्टेंस फ्रंट (टीआरएफ) ने ली थी। ज्ञात हो कि 18 अक्तूबर को आतंकियों ने बिहार के मजदूर की शोपियां में गोली मारकर हत्या कर दी थी। गोलियों से छलनी उसका शव सड़क किनारे पड़ा मिला था। इस घटना के विरोध में नागरिक समाज और कॉलेज के छात्रों ने अगले दिन 19 अक्तूबर को विरोध मार्च निकालकर शांति की अपील की थी।

उप-राज्यपाल मनोज सिन्हा, मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला समेत तमाम राजनीतिक दलों के नेताओं ने घटना की निंदा की थी। इसके अगले दिन आतंकियों ने इतनी बड़ी घटना को अंजाम दिया। बता दें कि कश्मीर के अलग अलग जिलों में चलने वाली तमाम बड़ी परियोजनाओं में प्रवासी मजदूर काम करते हैं। बिहार, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, पंजाब के मजदूर कश्मीर में सेब के बागों और इसकी पैकिंंग में काम करते हैं। निर्माण कंपनियों के विभिन्न प्रोजेक्ट में ये काम करते हैं। यहां तक कि कश्मीर में स्थानीय स्तर पर फल सब्जी बेचने वालों में भी इनकी बड़ी संख्या है। रेलवे की योजनाओं में भी इन मजदूरों से काम लिया जाता है।

Previous post

इस साल 28,000 यात्रियों ने किए आदि कैलाश के दर्शन, धार्मिक पर्यटन में तेजी आने की उम्मीद

Next post

जिस युवती ने दर्ज कराया दुष्कर्म का केस, उसको ही करना पड़ा गिरफ्तार…शातिर खेल का सच जान पुलिस भी सन्न

Post Comment