लोकसभा चुनाव को लेकर एयरपोर्ट पर कड़ी चेकिंग, बांग्लादेशी नागरिक से 14800 अमेरिकी डॉलर बरामद
जौलीग्रांट(देहरादून)। लोकसभा चुनाव को देखते हुए चेकिंग अभियान के दौरान देहरादून एयरपोर्ट पर एक बांग्लादेशी नागरिक से 14800 अमेरिकी डॉलर बरामद किए गए हैं। यह नागरिक सउदी अरब से हवाई यात्रा करते हुए दिल्ली की फ्लाइट से एयरपोर्ट पहुंचा था। जहां पुलिस, सीआईएसएफ और आयकर विभाग की संयुक्त टीम ने उसे पकड़ा। बाद में जांच पड़ताल के बाद उसे छोड़ दिया गया।
बता दें कि मंगलवार रात इनकम टैक्स विभाग के सहायक निदेशक आबिद अली ने प्रभारी निरीक्षक डोईवाला को इस बारे में सूचना दी। जिस पर संयुक्त टीम ने एयरपोर्ट पर चेकिंग के दौरान बांग्लादेशी नागरिक मौ. राफसन पुत्र मौ. सिराजुल इस्लाम निवासी सिहं बंगलादेश के पास से कुल 14800 अमेरिकी डॉलर बरामद किए।
पूछताछ में बांग्लादेशी नागरिक ने संयुक्त टीम को बताया कि वो एक रोमन गिफ्ट कंपनी मे काम करता है। वह सउदी अरब से दिल्ली होते हुए जौलीग्रांट पहुंचा था। कंपनी की ओर से वह हैंडी क्राफ्ट आईटम खरीदने के लिए सहारनपुर जा रहा था। जिसके लिए वह 15000 डॉलर साथ लेकर आया था। लेकिन उसने अन्य सामान खरीदने में 200 डॉलर खर्च कर दिए।
Post Comment