उद्योगपति मुकेश अंबानी ने बदरीनाथ-केदारनाथ में किए दर्शन, बीकेटीसी को दिए 10 करोड़ रुपये
रुद्रप्रयाग/बदरीनाथ रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने शुक्रवार को केदारनाथ और बदरीनाथ धाम के दर्शन किए। उन्होंने श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) को 10 करोड़ रुपये की धनराशि भेंट की और राज्य सरकार द्वारा की गई चारधाम यात्रा व्यवस्थाओं की सराहना की।
देश के प्रमुख उद्योगपति मुकेश अंबानी शुक्रवार सुबह केदारनाथ धाम पहुंचे, जहां बीकेटीसी अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी ने उनका भव्य स्वागत किया और उन्हें उत्तराखंडी टोपी भेंट की। अंबानी ने बाबा केदारनाथ के दर्शन कर पूजा-अर्चना की और कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में चारधाम यात्रा की व्यवस्थाएं सुव्यवस्थित और प्रशंसनीय हैं।
इसके बाद सुबह लगभग साढ़े नौ बजे वे बदरीनाथ धाम पहुंचे। वहाँ माणा और बामणी गाँव की महिलाओं ने फूल-मालाओं और झुमेलो नृत्य से उनका स्वागत किया। अंबानी ने भगवान बदरीनाथ और लक्ष्मी मंदिर में विशेष पूजा की। पूजा के उपरांत मंदिर समिति ने उन्हें अंगवस्त्र और प्रसाद भेंट किया।
दान और सहायता का भरोसा
मुकेश अंबानी ने बीकेटीसी को 10 करोड़ रुपये दान किए और कहा कि देवभूमि में आकर उन्हें आत्मिक शांति मिलती है। उन्होंने मंदिर समिति को आश्वासन दिया कि संस्था की ओर से आने वाले सभी विकास प्रस्तावों को पूरा किया जाएगा।
उन्होंने कहा—
“मैं लगभग 20 वर्षों से उत्तराखंड आ रहा हूँ। अब यात्रा व्यवस्थाओं में अभूतपूर्व सुधार हुआ है। अगले दस वर्षों में यहाँ तीर्थ यात्रियों की संख्या कई गुना बढ़ेगी।”
जियो टॉवर की घोषणा और आपदा संवेदना
अंबानी ने बदरीनाथ धाम में बेहतर संचार सुविधा के लिए जियो मोबाइल टॉवर लगाने की घोषणा की। साथ ही हाल ही में राज्य में हुई बादल फटने की घटना पर संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि
“रिलायंस फाउंडेशन उत्तराखंड की हर आवश्यकता में साथ खड़ा रहेगा।”
करीब एक घंटे तक बदरीनाथ धाम में रुकने के बाद मुकेश अंबानी हेलिकॉप्टर से वापस लौट गए।
Post Comment