×

कुमाऊं में अपराध का बदला ट्रेंड, लोग मेरठ से आकर कर रहे ये कांड…कहीं साली से दुष्कर्म; पढ़ें खबरें

कुमाऊं में अपराध का बदला ट्रेंड, लोग मेरठ से आकर कर रहे ये कांड…कहीं साली से दुष्कर्म; पढ़ें खबरें

1- हल्द्वानी में जेब काट रहे मेरठ के चार अंतरराज्यीय जेबकतरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। रविवार को भी इन चारों ने एक व्यक्ति की जेब काटकर आठ हजार रुपये चोरी कर लिए थे। शिकायत के बाद पुलिस ने सीसीटीवी के माध्यम से उन्हें गिरफ्तार किया।

2- वीकेंड के बाद पर्यटक लौटने लगे हैं। इससे शहर में वाहनों का दबाव बढ़ गया है। ऐसे में सोमवार को काठगोदाम में दिन भर वाहन रेंगते रहे। कोतवाली के सामने यूपी की बसों के कारण कई बार जाम लगता रहा।

3- नैनीताल में दुष्कर्म के मामले में पॉक्सो कोर्ट ने जीजा को दोषी ठहराकर 20 साल की सजा और 20 हजार का जुर्माना लगाया है। जीजा के अपनी नाबालिग साली से अवैध संबंध थे। मामले में अवैध संबंध से पैदा बच्ची को नाली में फेंककर पीड़िता ने अपने चचेरे भाई को फंसा दिया था। इसके बाद अवसाद में भाई ने जान भी दे दी थी।

Post Comment