×

ग्राम चौकीदार और उसकी पत्नी के संदिग्ध अवस्था में मिले शव, हत्या के शक में जांच में जुटी पुलिस

ग्राम चौकीदार और उसकी पत्नी के संदिग्ध अवस्था में मिले शव, हत्या के शक में जांच में जुटी पुलिस

सिहोर। जिले क ग्राम आड़िया सतार में ग्राम के चौकीदार और उनकी पत्नी के शव मिलने से सनसनी फैल गई। एक साथ दो लोगों के शव मिलने से मामला संदिग्ध लग रहा है। पुलिस को शक है कि मामला हत्या का भी हो सकता है। फिलहाल पुलिस जांच कर रही है।

जानकारी के अनुसार ग्राम ओड़िया सतार निवासी अनोखी लाल पिता घूड़ेलाल (80) और कमला बाई पत्नी अनोखी लाल (75) के शव एक साथ मिले हैं। दोनों के गले में कपड़े के निशान भी पाए गए हैं। मृतक अनोखीलाल गांव का चौकीदार था।

पुलिस के अनुसार मामले में बारीकी से जांच की जा रही है। पुलिस को संदेह है कि मामला हत्या का हो सकता है। टीआई राजेश कहारे का कहना है कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पोस्ट मार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। मामले में अभी मर्ग कायम कर जांच की जा रही है।

Previous post

आग उगल रहा सूरज: तेजी से पिघल रहे ग्लेशियर, बढ़ने लगा नदियों का जलस्तर, नमामि गंगे के घाट मई में ही डूबे

Next post

नहीं बरता रहम: डांस शिक्षक ने स्कूल में छात्रा से किया था कुकर्म, अब 20 साल कैद और 50 हजार जुर्माने की सजा

Post Comment