×

प्रतिबंधित पशु के मांस से भरी गाड़ी पकड़ी, छह लोग नामजद

प्रतिबंधित पशु के मांस से भरी गाड़ी पकड़ी, छह लोग नामजद

सिरसा। गांव चौबुर्जा स्थित हड़वारे से गाड़ी में प्रतिबंधित पशु का मांस भरकर यूपी के साहिबाबाद ले जाया जा रहा था। जिसकी सूचना गोरक्षा दल के सदस्यों ने पुलिस को दी। इसके बाद भावदीन टोल के पास गाड़ी को पकड़ने का प्रयास किया लेकिन चालक ने साइड मारकर भागने का प्रयास किया। परंतु गाड़ी बंद होने से पुलिसकर्मियों ने उसमें सवार लोगों को काबू कर लिया। पकड़े गए आरोपियों की पहचान हापुड़ के चालक जिशान व परिचालक अजहर पुत्र शरीफ के रूप में हुई।

पुलिस को दी शिकायत में पंकज निवासी जनता भवन क्षेत्र ने बताया कि वह गोरक्षा दल हरियाणा का जिलाध्यक्ष है। उसे रात करीब सवा 12 बजे सूचना मिली की यूपी नंबर की अशोक लीलैंड गाड़ी गांव चौबुर्जा स्थित हड़वारे से मांस से भरकर यूपी के साहिबाबाद जा रही है। इस पर उसने यह सूचना डिंग पुलिस को दी। जिसके बाद भावदीन टोल के पास पुलिस ने नाका लगवाकर उक्त गाड़ी को रोक लिया।

आरोप है कि चालक ने लापरवाहीपूर्वक गाड़ी को उन पर चढ़ाने का प्रयास किया, लेकिन गाड़ी बंद हो गई। इसके बाद गाड़ी में सवार चालक व परिचालक ने उन पर बांस के डंडे व लोहे की रॉड से हमला कर दिया। इस पर पुलिसकर्मियों ने किसी तरह दोनों को काबू किया। पूछताछ में चालक ने अपना नाम जिशान व परिचालक ने अजहर बताया। पूछताछ में चालक ने बताया कि वह यह मांस गांव चौबुर्जा के हड़वारे से भरकर लाया है।

उसे सुनील, हाजी निवासी मेरठ के फलावदा, फारुख निवासी गाजियाबाद के केला भट्टा व तासिम ने भरवाया था। इस मांस को गाजियाबाद के साहिबाबाद स्थित अर्शिया फैक्टरी में ला जाया जा रहा था। जांच अधिकारी इंस्पेक्टर अशोक कुमार ने बताया कि 6 नामजद लोगों जिशान, अजहर, सुनील पप्पू, हाजी सबलू, फारुख, तासिम के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Post Comment