पेंट कर रहे शख्स को दबे पांव आई मौत, देखें रोंगटे खड़े कर देने वाला VIDEO
कई महीनों से युवाओं में हार्ट अटैक के मामले देखने को मिल रहे हैं। इन दिनों एक और नया वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें पेंटर की मौत हो गई। यह दिल दहला देने वाला मामला इंदौर से सामने आया है। घर में पेंट करते एक पेंटर की अचानक मौत हो गई।
जो पूरी घटना वहां लगे एक सीसीटीव कैमरे में कैद हो गई हैं। एक पेंटर को अचानक घबराहट होती है, जिसके बाद वह मुंह धोता है और पानी पीता है, इसके बाद वह पेंट के डिब्बे पर बैठ जाता है, अचानक उसके सीने में दर्द उठता है और वह जमीन पर गिर जाता है। 1 मिनट के अंदर ही उसकी मौत हो जाती है।
इसी बीच दूसरे साथी आशीष को एक प्राइवेट अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों ने बताया है कि मौत हार्ट अटैक से हुई है। कुछ साल पहले पेंटर के पिता की मौत भी हार्ट अटैक से हुई थी। डॉक्टर का मानना है कि कार्डियक अरेस्ट में अक्सर ऐसा होता है। कई मरीजों में गैस या एसिडिटी तो कुछ लोगों में धूम्रपान की वजह से हार्ट अटैक के मामले सामने आते हैं।
एक और चलते-फिरते मौत।
इंदौर में काम करते हुए पेंटर की अचानक हार्ट अटैक से मौत।आसपास भी ऐसी घटनाएँ लगातार हो रही हैं। हैरानी की बात कि न समाज न लोगों के स्तर पर वाजिब चिंता दिखी है।उल्टे लोग ख़ारिज कर देते हैं। लेकिन मैं सचेत करता रहूँगा।
वीडियो वाया @KashifKakvi pic.twitter.com/KClg9pvXqN— Narendra Nath Mishra (@iamnarendranath) December 28, 2023
Post Comment