सात मोड़ के पास चलती कार के ऊपर गिरा भारी भरकम पेड़, खिड़की तोड़कर निकले बाहर
ऋषिकेश। ऋषिकेश में सात मोड़ के पास शुक्रवार शाम बड़ा हादसा होने से बच गया। तेज हवाओं के कारण चलती कार के ऊपर अचानक भारी भरकर पेड़ गिर गया। गनीमत रही कि कार सवार लोगों को चोटें नहीं आईं।
जानकारी के अनुसार, कार में तीन लोग सवार थे। कार सवार देहरादून से ऋषिकेश की ओर जा रहे थे। तभी सात मोड़ के पास अचानक एक पेड़ कार के बोनट पर आ गिरा। पेड़ के गिरते अन्य वाहन भी पीछे ही रुक गए। कार सवार किसी तरह खिड़की का दरवाजा तोड़कर बाहर निकले।
वहीं, मौके पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम ने किसी तरह वहां से पेड़ को हटवाया और कार से तीनों लोगों को निकलवाया। उधर, पेड़ के गिरने से रास्ता बंद हो गया और वाहनों की लंबी कतार लग गई।
Post Comment