मारपीट में ऑटो सवार महिला समेत चार घायल, केस दर्ज
काशीपुर। ऑटो सवार एक महिला समेत चार लोगों को हमलावरों से मारपीट कर घायल कर दिया। कोतवाली क्षेत्र के कचनालगाजी निवासी रामबाबू उर्फ अमित शर्मा ने कोतवाली पुलिस में तहरीर सौंपी। इसमें बताया कि 27 जुलाई की शाम वह पीरुमदारा से धान लगाकर अपने ऑटो से घर लौट रहा था।
इसी दौरान रामनगर रोड स्थित एसआरएफ पुलिया के पास हैप्पी व हरमन ने उसे रोककर मारपीट की, तब कुछ लोगों ने समझाकर मामला शांत करा दिया। इसके कुछ देर बाद जब अमित अपने घर जा रहा था, तब चक्की के सामने लाठी-डंडों से लैस हैप्पी, हरमन, टीपू, अभय, टोनी व बलवीर आदि ने उसके व ऑटो में सवार लोगों के साथ मारपीट की।
मारपीट में ऑटो सवार महिला रेखा देवी का हाथ टूट गया, नरोत्तम के सिर पर गंभीर चोट आई और सूरजपाल भी घायल हो गया। बताया कि हमलावरों ने उसके ऑटो में तोड़फोड़ कर उसे भी क्षतिग्रस्त कर दिया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर छह नामजद लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है।
Post Comment