शादी का झांसा देकर युवती से किया दुष्कर्म, फिर कराया गर्भपात
कौशांबी। स्थानीय कोतवाली के एक गांव की युवती के साथ पड़ोसी युवक ने शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किया। इस दौरान वह गर्भवती हो गई तो उसे दूसरे धर्म का हवाला देकर गर्भपात करा दिया और उससे दूरी भी बना ली। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
कड़ाधाम कोतवाली के एक गांव की युवती का पड़ोस में रहने वाले दूसरे समुदाय के युवक से संबंध था। युवती काफी दिनों से युवक के संपर्क में थी। युवती का आरोप है कि शादी का झांसा देकर युवक उसका शारीरिक शोषण करता रहा।
इस बीच वह गर्भवती हो गई तो उसने युवक पर शादी के लिए दबाव बनाया। आरोप है कि युवक ने झांसा देकर उसका गर्भपात करा दिया।
आरोप है कि इसके बाद यह कहते हुए उसको भगा दिया कि उसकी बिरादरी में दूसरे समुदाय की युवती से निकाह नहीं हो सकता है। साथ ही कहीं भी कोई शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी भी दी।
प्रेमी की इस हरकत से युवती परेशान युवती ने पुलिस को तहरीर दी और घटनाक्रम बताते हुए कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने प्रकरण की जांच करने के बाद आरोपी फैजान के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया।
सीओ अवधेश विश्वकर्मा ने बताया कि एफआईआर दर्ज कर आरोपी की तलाश की जा रही है। जल्द ही मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Post Comment