×

गृह मंत्री का बड़ा ऐलान:पहलगाम हमले के दोषियों को नहीं मिलेगी माफी

गृह मंत्री का बड़ा ऐलान:पहलगाम हमले के दोषियों को नहीं मिलेगी माफी

नई दिल्ली/पहलगाम : :केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए भीषण आतंकी हमले में मारे गए 26 निर्दोष नागरिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने इस घटना को “नृशंस और कायरतापूर्ण” करार देते हुए कहा कि भारत आतंकवाद के आगे कभी नहीं झुकेगा।



गृह मंत्री ने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर लिखा, “भारी मन से पहलगाम आतंकी हमले के मृतकों को अंतिम श्रद्धांजलि अर्पित की। इस जघन्य कृत्य के दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।” उन्होंने बचने वाले लोगों और मृतकों के परिजनों से मुलाकात कर उन्हें हरसंभव मदद और न्याय दिलाने का आश्वासन दिया।



इस हमले के कुछ ही घंटों के भीतर शाह पहलगाम पहुंचे, जहां पुलिस महानिदेशक नलिन प्रभात ने उन्हें घटनास्थल की स्थिति से अवगत कराया। शाह ने सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा के लिए एक उच्चस्तरीय बैठक की अध्यक्षता भी की, जिसमें उपराज्यपाल मनोज सिन्हा और अन्य वरिष्ठ अधिकारी शामिल रहे।



इस बीच, लश्कर-ए-तैयबा के छाया संगठन ‘द रेजिस्टेंस फ्रंट’ ने हमले की जिम्मेदारी ली है, हालांकि सरकार की ओर से अब तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस हमले की कड़ी निंदा की है। सऊदी अरब की अपनी यात्रा को बीच में छोड़कर भारत लौटे पीएम मोदी ने दिल्ली एयरपोर्ट पर राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और विदेश मंत्री एस. जयशंकर के साथ तत्काल बैठक की। प्रधानमंत्री ने कहा, “इस जघन्य हमले के दोषियों को न्याय के कटघरे में लाया जाएगा और उन्हें किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।”इस हमले के बाद पूरे क्षेत्र में सुरक्षा अलर्ट बढ़ा दिया गया है और आतंकियों की तलाश के लिए सघन अभियान चलाया जा रहा है।

Post Comment