×

स्यानाचट्टी क्षेत्र में भारी बारिश और यमुना नदी के उफान

स्यानाचट्टी क्षेत्र में भारी बारिश और यमुना नदी के उफान

 उत्तरकाशी । उत्तरकाशी ज़िले के स्यानाचट्टी क्षेत्र में भारी बारिश और यमुना नदी के उफान से बने गंभीर हालात को दर्शाती है।

मुख्य बिंदु:

  • लगातार बारिश से यमुना नदी पर बनी झील ने विकराल रूप ले लिया है।
  • हाईस्कूल और जूनियर हाईस्कूल भवन जलमग्न हो गए।
  • जीएमवीएन गेस्ट हाउस और नदी किनारे के होटल आधे तक पानी में डूब चुके हैं।
  • यमुनोत्री हाईवे का पुल पानी के तेज बहाव में डूबा, जिससे स्यानाचट्टी पार्किंग क्षेत्र तक पानी फैल गया।
  • दुकानों व घरों में रेत भर गई, लोगों को दो तरफ से पानी घुसने का डर।
  • खतरा: पुल टूटने पर गीठ पट्टी के 12 गांवों का संपर्क कट जाएगा
  • प्रशासन के प्रयास नाकाफी – मलबा हटाने के लिए मशीनें लगाई गईं, लेकिन लगातार बारिश व भारी मलबे के कारण हालात काबू में नहीं।

👉 राज्य में पहले ही देहरादून और उत्तरकाशी सहित 11 जिलों में स्कूल बंद कर दिए गए हैं, जबकि ऊंची चोटियों पर बर्फबारी और बारिश का रेड अलर्ट जारी है।

 

Post Comment