×

हल्द्वानी में आरएसएस जिला कार्यवाह के बेटे ने की खुदकुशी, बीमारी से परेशान होकर चाकू से गला रेतकर दी जान,

हल्द्वानी में आरएसएस जिला कार्यवाह के बेटे ने की खुदकुशी, बीमारी से परेशान होकर चाकू से गला रेतकर दी जान,

हल्द्वानी (नैनीताल)। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के जिला कार्यवाह राहुल जोशी के बेटे सजल जोशी (24 वर्ष) ने सोमवार को अपने घर में चाकू से गला रेतकर आत्महत्या कर ली। परिजन उसे गंभीर हालत में सुशीला तिवारी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस घटना से परिवार में कोहराम मच गया और पूरे इलाके में शोक की लहर फैल गई।

वीडियो बनाकर बताई आत्महत्या की वजह

घटनाक्रम के अनुसार, सजल सोमवार शाम अपने कमरे में था। आत्महत्या से पहले उसने एक वीडियो रिकॉर्ड किया और उसे अपने यूट्यूब चैनल व इंस्टाग्राम पर अपलोड कर दिया। वीडियो में उसने अपनी बीमारियों से परेशान होने की बात कही और उसी के चलते यह कदम उठाने की बात कही। वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस भी जांच में जुट गई है।

पढ़ाई और खेलों में होनहार था सजल

जानकारी के मुताबिक, सजल ने बीबीए की पढ़ाई की थी और वह टेबल टेनिस का अच्छा खिलाड़ी भी था। उसके पिता राहुल जोशी आरएसएस में जिला कार्यवाह होने के साथ-साथ हल्द्वानी के प्रतिष्ठित कारोबारी भी हैं। मां गढ़वाल के गोपेश्वर कॉलेज में प्रोफेसर हैं। सजल की इस अचानक मौत ने परिवार और करीबियों को गहरे सदमे में डाल दिया है।

परिजन पहुंचे तो हो चुकी थी देर

पुलिस के मुताबिक, सजल ने कमरे में खुदकुशी की। जब परिजन पहुंचे तो वह खून से लथपथ हालत में था। तुरंत उसे सुशीला तिवारी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेज दिया है।

अस्पताल और मोर्चरी में उमड़ी भीड़

जैसे ही घटना की सूचना भाजपा और संघ परिवार के कार्यकर्ताओं को मिली, बड़ी संख्या में लोग अस्पताल और बाद में मोर्चरी पहुंच गए। राहुल जोशी की डबडबाती आंखों को देखकर कई लोग भावुक हो उठे और उन्हें ढांढस बंधाते रहे।

पुलिस की कार्रवाई

एसपी सिटी प्रकाश चंद्र ने बताया कि युवक ने आत्महत्या की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। साथ ही सजल के बनाए वीडियो और सोशल मीडिया पोस्ट की भी जांच की जा रही है।

 

Post Comment