×

टपकती छत के नीचे शिक्षा लेने को मजबूर बच्चों की फरियाद

टपकती छत के नीचे शिक्षा लेने को मजबूर बच्चों की फरियाद

हल्द्वानी  । अल्मोड़ा जिले के स्याल्दे विकासखंड स्थित आदर्श राजकीय प्राथमिक विद्यालय और उच्च प्राथमिक विद्यालय, कलिया लिंगुड़ के छात्र-छात्राएं जर्जर भवन में पढ़ने को मजबूर हैं।

  • प्राथमिक विद्यालय में 42 और उच्च प्राथमिक में 55 बच्चे अध्ययनरत हैं।
  • भवन की छत पूरी तरह क्षतिग्रस्त है, बरसात होते ही पानी टपकने लगता है।
  • मजबूरी में कई बार शिक्षक बरामदे में कक्षाएं चलाते हैं, लेकिन बारिश में बच्चों को टपकती छत के नीचे बैठना पड़ता है।
  • छत की सरिया तक बाहर आ चुकी है, कभी भी हादसा हो सकता है।

विद्यालय प्रबंधन समिति अध्यक्ष रमेश सिंह का कहना है कि वर्षों से मरम्मत की मांग हो रही है, लेकिन प्रशासन की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया।

बच्चों की आवाज़

  • सौरभ (कक्षा 5): “बरसात में कापियां और बस्ते भीग जाते हैं, किताबें खराब हो जाती हैं।”
  • खुशी (कक्षा 7): “मौसम साफ हो तो दिक्कत नहीं, लेकिन बारिश में पढ़ाई मुश्किल हो जाती है। छत गिरने का डर बना रहता है।”

अन्य समस्याएं

  • विद्यालय में तीन शिक्षकों के पद रिक्त हैं।
  • अध्यापन कार्य बुरी तरह प्रभावित हो रहा है।
  • अभिभावकों ने मांग की है कि जल्द से जल्द नए शिक्षक नियुक्त किए जाएं और भवन की मरम्मत हो।

प्रशासन का पक्ष

शिक्षा विभाग का कहना है कि विद्यालय भवन की मरम्मत का प्रस्ताव पहले बना था, लेकिन आपत्तियां आ जाने से प्रक्रिया रुक गई। अब नया प्रस्ताव तैयार हो रहा है और जल्द ही भवन ठीक कराया जाएगा।

 

Post Comment