×

आरएसएस ने हुडोली में मनाया शताब्दी वर्ष

आरएसएस ने हुडोली में मनाया शताब्दी वर्ष

पुरोला। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) गुंदियाटगांव खंड के हुडोली मंडल में सरस्वती शिशु मंदिर परिसर में शताब्दी वर्ष का आयोजन किया गया। इस दौरान शस्त्र पूजन किया गया और करीब 30 स्वयंसेवकों ने सहभागिता कर संगठनात्मक गतिविधियों के महत्व पर अपने विचार रखे।

मुख्य वक्ता सहविभाग संयोजक गोविंद राणा ने सामाजिक समरसता, ग्राम विकास और राष्ट्रहित में सक्रिय योगदान देने का आह्वान किया। वहीं, सह जिला प्रचार प्रमुख सुमन रावत और संजय रावत ने कहा कि शताब्दी वर्ष महज औपचारिक आयोजन नहीं है, बल्कि यह समाज के हर वर्ग तक संगठन के विचार और कार्य पहुंचाने का संकल्प है।

स्वयंसेवकों ने एकजुट होकर शताब्दी वर्ष को ऐतिहासिक और जनभागीदारी से परिपूर्ण बनाने का संकल्प लिया। इस मौके पर हर्षमणी, कपिल सहित कई लोग मौजूद रहे।

Post Comment