×

सिस्टम की अनदेखी: सड़कों पर बेजुबान, खतरे में इंसान — लावारिस जानवर बने यातायात में बाधक

सिस्टम की अनदेखी: सड़कों पर बेजुबान, खतरे में इंसान — लावारिस जानवर बने यातायात में बाधक

रुद्रपुर। जिले की सड़कों पर लावारिस जानवर यातायात के लिए गंभीर खतरा बन चुके हैं। दिन हो या रात, राष्ट्रीय व राज्य राजमार्गों से लेकर भीतरी गलियों तक — गाय, बैल और सांडों के झुंड खुलेआम घूमते देखे जा सकते हैं।

रात के अंधेरे में, जब ये जानवर सड़कों पर बैठे रहते हैं, तो वाहनों के टकराने से दुर्घटनाओं की संभावना कई गुना बढ़ जाती है। अंधेरी सड़कों पर इन्हें न देख पाना बाइक और कार सवारों के लिए जानलेवा साबित हो रहा है।

ऊधमसिंह नगर जिले में इस वर्ष अब तक कई लोग अपनी जान गंवा चुके हैं, लेकिन प्रशासन अब तक ठोस कार्यवाही नहीं कर पाया है।

दुर्घटनाओं के प्रमुख चार मामले

  1. 20 जनवरी 2025: बिगराबाग बाईपास पर जानवर से टकराने से नानकमत्ता निवासी युवक की मौत।
  2. 29 जून: खटीमा के बानूसा के पास हादसे में एक युवक की जान गई।
  3. 2 जुलाई: सानिया नाले के पास बाइक टकराने से बनबसा निवासी युवक की मृत्यु।
  4. 10 अगस्त: पहेनिया चौराहे पर सेना के जवान की मौत।

 

Post Comment