ऋषिकेश: लक्ष्मण झूला निर्माणाधीन बजरंग सेतु से युवक गंगा में गिरा
ऋषिकेश । ऋषिकेश के लक्ष्मण झूला के पास निर्माणाधीन बजरंग सेतु पर दिल्ली से आए तीन दोस्तों में से एक युवक गंगा नदी में गिर गया। बताया गया कि युवक कांच के अधूरे पुल पर चढ़ा था और फिसलकर नदी में गिर गया। हादसे के बाद से युवक की तलाश की जा रही है, जिसमें एसडीआरएफ टीम जुटी हुई है।
स्थानीय मजदूरों ने बताया कि पर्यटकों की लगातार भीड़ और अव्यवस्था के कारण निर्माण कार्य प्रभावित हो रहा था। कई बार पर्यटकों को रोकने पर विवाद भी हुआ और कुछ ने अधिकारियों से शिकायत की धमकी दी। दशहरे के दिन भी भीड़ ने बंद हिस्सों के टीन शेड तक तोड़ दिए थे।
निर्माण एजेंसी का कहना है कि पुल का कार्य अब अंतिम चरण में है। प्रशासन को पर्यटकों के लिए निश्चित समय तय कर आवागमन नियंत्रित करना चाहिए, ताकि निर्माण कार्य सुरक्षित रूप से पूरा हो सके और ऐसे हादसे दोबारा न हों।
Post Comment