×

केदारनाथ रोपवे को लेकर अडानी समूह उत्साहित, गौतम अडानी ने साझा की भविष्य की तस्वीर

केदारनाथ रोपवे को लेकर अडानी समूह उत्साहित, गौतम अडानी ने साझा की भविष्य की तस्वीर

केदारनाथ रोपवे परियोजना को लेकर अडानी समूह के अध्यक्ष गौतम अडानी ने उत्साह जताया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर रोपवे की भविष्य की तस्वीर और एक वीडियो साझा करते हुए कहा कि यह दुनिया का सबसे सुरक्षित और अत्याधुनिक रोपवे होगा।

सोनप्रयाग से केदारनाथ तक 12.9 किलोमीटर लंबे इस रोपवे के निर्माण से अब तक आठ से नौ घंटे में पूरी होने वाली यात्रा मात्र 36 मिनट में पूरी हो सकेगी। यह रोपवे 3-एस ट्राइकेबल तकनीक पर आधारित होगा, जो विश्व की सबसे सुरक्षित केबल कार प्रणाली मानी जाती है।

अडानी ग्रुप के अनुसार, इस रोपवे में एक गोंडोला में 35 यात्री बैठ सकेंगे। एक घंटे में लगभग 1800 तीर्थयात्री सोनप्रयाग और केदारनाथ के बीच यात्रा कर सकेंगे। अडानी ने कहा कि यह परियोजना आस्था को सुविधा से जोड़ने का प्रयास है, जिससे यात्रा न केवल तेज़ बल्कि सुरक्षित और सुगम भी होगी।

वर्तमान में तीर्थयात्री सोनप्रयाग से गौरीकुंड तक शटल सेवा से जाते हैं, जिसके बाद 19 किलोमीटर की पैदल यात्रा करनी पड़ती है। रोपवे के शुरू होने पर श्रद्धालुओं को सीधे सोनप्रयाग से केदारनाथ तक पहुँचने की सुविधा मिलेगी।

अडानी ने यह भी कहा कि यह परियोजना स्थानीय अर्थव्यवस्था और पर्यटन को नई दिशा देगी, साथ ही पर्यावरण संरक्षण के सिद्धांतों पर पूरी तरह आधारित रहेगी।

 

Post Comment