धामी कैबिनेट के महत्वपूर्ण फैसले…
देहरादून : उत्तराखंड से बड़ी खबर सामने आ रही है जहां मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक संपन्न हो गई है जिसमें कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए हैं।
- वित्त विभाग के तहत वन टाइम सेटलमेंट स्कीम को 3 महीने का बढ़ाया गया समय.
- उच्च उच्च शिक्षा विभाग में सहायक अध्यापक की भर्ती चल रही है.
- 25 पद भर्ती के बाद भी बचेंगे जिन्हें संविदा से भरा जाएगा.
- आवास विभाग के तहत नजूल नीति 2021 वाली चल रही थी.
- पुरानी नजूल नीति को ही लागू किया जाएगा,जब तक नीति तक नई नीति पर राष्ट्रपति की मुहर नही लगती.
- ऊर्जा विभाग की अनवैल रिपार्ट सदन की पटल पर रखने को मंजूरी.
- आयुष विभाग में अपर निदेशक की निदेशक बन सकेंगे.
- हाईकोर्ट की शिफ्टिंग को लेकर गौला नदी के पार चल रहा है.
- इसलिए इसके आस पास एरिया फ्री जोन रहेगा,कोई निर्माण कार्य नही हो पायेगा.
- खटीमा में बार एसोसिएशन के चेम्बर की लीज बढ़ाई गई.
- गन्ना विकास विभाग में 400 करोड़ से अधिक लोन लेने को मंजूरी.
- संस्कृति और धर्म संस्कृति विभाग के तहत बीकेटीसी नई भर्ती नियमावली को मंजूरी.
- शहरी विकास विकास विभाग के तहत कैंट बोर्ड के एरिया को निकायों में शामिल करने को मंजूरी,भारत सरकार से की जाएगी मांग.
- हरिद्वार ऋषिकेश गंगा कॉरिडोर परियोजना को मंजूरी मिली थी,जिससे uiadb कार्य करेगी.
- विधानसभा सत्र आयोजित करने के लिए कैबिनेट ने मुख्यमंत्री को किया अधिकृत.
- पर्यटन विभाग द्वारा केदार नाथ में चल रहे निर्माण कार्य के तहत लगाए जा रहे ॐ का किया जाएगा परीक्षण, भूकम में भी मजबूत थे ॐ कंपनी लगाएगी दुबारा.
Post Comment