सिरफिरा आशिक गिरफ्तार : गुस्से में गला दबाया फिर काट दी गर्दन
उत्तर प्रदेश के औरैया की रहने वाली युवती अंजली की हत्या का खुलासा पुलिस ने कर दिया है. अंजली की हत्या उसके प्रेमी अजय यादव ने ही की थी. हत्या करने के बाद प्रेमी ने युवती का सिर धड़ से अलग भी कर दिया था. अब अजय यादव को अरेस्ट किया गया है.
दरअसल, 11 नवंबर को अंजली अपने प्रेमी अजय यादव के साथ कानपुर में ANM की नौकरी के लिए इंटरव्यू देने गई थी. लौटते वक्त दोनों दिबियापुर स्टेशन पर उतरे. ऑटो के जरिये बिधूना के लिए निकले. भिखरा गांव के सामने दोनों ऑटो से उतरे.
बताया जा रहा है कि वहां से लौटते समय बाजरे के खेत में प्रेमालाप के बीच किसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया. दोनों के बीच मारपीट शुरू हो गई. गुस्से में आकर उसने अपनी प्रेमिका अंजली का गला दबा दिया. उसके बचने की संभावना को खत्म करने के लिए जेब में रखी चाकू से उसका सिर काट दिया. फिलहाल पुलिस ने आरोपी प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है.
Post Comment