उत्तराखंड: आतंकी खतरे से निपटने को सीएम धामी के निर्देश – ATS और विशेष सुरक्षा बल तैनात होंगे
देहरादून। कांवड़ यात्रा 2025 के दौरान किसी भी संभावित आतंकी खतरे से निपटने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एटीएस (एंटी टेररिस्ट स्क्वाड) और विशेष सुरक्षा बलों की तैनाती के निर्देश दिए हैं। उन्होंने सभी खुफिया एजेंसियों को सतर्क रहने और सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद बनाने को कहा है।
मुख्यमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से यात्रा की तैयारियों की समीक्षा करते हुए निर्देश दिया कि:
- पिछली यात्राओं में हुई कानून व्यवस्था की समस्याओं का विश्लेषण कर सुधारात्मक कदम उठाए जाएं।
- शिविर संचालकों, स्वयंसेवकों, होटल व धर्मशालाओं में ठहरने वाले लोगों का सत्यापन अनिवार्य रूप से हो।
- महत्वपूर्ण स्थलों पर एक्स-रे मशीनें, अग्निशमन यंत्र, फायर टेंडर व प्रशिक्षित कर्मी तैनात किए जाएं।
- नीलकंठ, हरिद्वार घाटों जैसे स्थानों पर एंबुलेंस और महिला सुरक्षाकर्मी सादे वस्त्रों में तैनात हों।
- गोताखोर, जल पुलिस और आपदा राहत उपकरण पूरी तरह तैयार रखें।
मुख्यमंत्री ने आदेश दिया कि यात्रा मार्गों पर लाठी, डंडा, नुकीली वस्तुएं ले जाने पर रोक हो। साथ ही शराब, मादक पदार्थ व मांस की बिक्री पर सख्ती से प्रतिबंध लागू किया जाए।
महिला कांवड़ियों की संख्या को देखते हुए महिला घाटों व धर्मशालाओं में विशेष सुरक्षा व्यवस्था के निर्देश भी दिए गए।
बैठक में सचिव गृह शैलेश बगौली, डीजीपी दीपम सेठ, आपदा प्रबंधन सचिव विनोद सुमन सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी शामिल रहे।
Post Comment