×

महिला वर्ग में देहरादून ने जीता बैडमिंटन टूर्नामेंट, पुरुष वर्ग में कुमाऊं रहा विजेता

महिला वर्ग में देहरादून ने जीता बैडमिंटन टूर्नामेंट, पुरुष वर्ग में कुमाऊं रहा विजेता

ऋषिकेश। वीएमएसबी उत्तराखंड तकनीकी विश्वविद्यालय की ओर से ओमकारानंद इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट टेक्नोलॉजी, मुनि की रेती में दो दिवसीय बैडमिंटन टूर्नामेंट आयोजित किया गया।

टूर्नामेंट में रुड़की, हरिद्वार, कुमाऊं, देहरादून और टिहरी के विभिन्न कॉलेजों की टीमों ने हिस्सा लिया।
महिला वर्ग के फाइनल में देहरादून ने कुमाऊं को 2-0 से हराया, जबकि पुरुष वर्ग में कुमाऊं ने रुड़की को 2-1 से पराजित कर चैंपियनशिप जीती।

कार्यक्रम का उद्घाटन ओआईएमटी के निदेशक डॉ. विकास गैरोला ने किया। इस मौके पर वहीद अहमद, प्रेम मोहन कंडारी, जितेंद्र सिंह बिष्ट, सुनील रावत सहित कई अतिथि उपस्थित रहे।

 

Post Comment