×

चंद्रबनी के पास प्रॉपर्टी डीलर की हत्या, जूतों के फीतों से गला घोंट युवक को उतारा मौत के घाट

चंद्रबनी के पास प्रॉपर्टी डीलर की हत्या, जूतों के फीतों से गला घोंट युवक को उतारा मौत के घाट

देहरादून। राजधानी देहरादून में सुबह-सुबह एक प्रॉपर्टी डीलर की हत्या से सनसनी फैल गई। जूतों के फीतों से गला घोंटकर युवक की हत्या की गई।

अब तक सामने आई जानकारी के अनुसार युवक प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करता था। चंद्रबनी के पास यमुनोत्री एनक्लेव के पास वारदात को अंजाम दिया गया। युवक बिहारीगढ़ का रहने वाला था।

Previous post

नवी मुंबई में पानी के विवाद को लेकर पड़ोसियों ने की महिला की पिटाई, बेटी को किया निर्वस्त्र

Next post

प्रेमिका हुई नाराज… तो दूसरी युवती से भिड़ाया टांका, झांसा देकर लूटी आबरू; पुलिस ने किया गिरफ्तार

Post Comment