×

केदार धाम : भकुंट भैरव में दानपात्र से छेड़छाड़ करने का वीडियो वायरल, प्रशासन से ठोस कार्रवाई की मांग

केदार धाम : भकुंट भैरव में दानपात्र से छेड़छाड़ करने का वीडियो वायरल, प्रशासन से ठोस कार्रवाई की मांग

रुद्रप्रयाग। केदारनाथ धाम स्थित भकुंट भैरव मंदिर में जूते पहने एक व्यक्ति के मूर्ति को स्पर्श करने और वहां दानपात्र से छेड़छाड़ का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। केदार सभा और पंच पंडा समाज ने प्रशासन से मामले में ठोस कार्रवाई की मांग की है।

मंगलवार देर शाम से सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। केदार सभा के अध्यक्ष राजकुमार तिवारी ने बताया कि सोशल मीडिया के वायरल वीडियो में जो व्यक्ति है, वह कौन है और वहां कैसे पहुंचा, इसके बारे में जानकारी नहीं मिल पाई है। कहा कि इस संबंध में केदारनाथ विकास प्राधिकरण के अपर मुख्य कार्यधिकारी योगेंद्र सिंह को भी अवगत करा दिया है।

इधर, पंच पंडा समिति के अध्यक्ष अंकित शुक्ला ने शीतकाल में केदारनाथ में किसी भी प्रकार की गतिविधि पर पूरी तरह से रोक लगाने की मांग की है। श्रीकेदारनाथ चैरिटेबल ट्रस्ट के संयुक्त सचिव योगेंद्र सिंह ने कहा कि उक्त व्यक्ति की पहचान मजदूर के रूप में हुई है। इस संबंध में कार्रवाई के लिए बीकेटीसी के सीईओ और पुलिस को अवगत करा दिया गया है।

Previous post

21 दिनों के लिए बदरीनाथ हाईवे बंद : आज से 7 जनवरी तक इस रास्ते से गुजरेंगे वाहन, इसलिए बंद की गई आवाजाही

Next post

सीएम योगी आदित्यनाथ का सलाहकार होने का दावा…मुख्य सचिव का फर्जी पत्र वायरल, तीन पर मुकदमा दर्ज

Post Comment