×

बॉस ने फील्ड ऑफिसर महिला की गला दबाकर हत्या की

बॉस ने फील्ड ऑफिसर महिला की गला दबाकर हत्या की

बेनीगंज/ हरदोई। एक महिला की लखनऊ में हत्या कर हरदोई के बरगदिया पुल से गोमती नदी में फेंक दी गई हरदोई की रहने वाली महिला लखनऊ के राइट कॉन्सेप्ट कंपनी में काम करती थी 21 फरवरी को वह लखनऊ गई थी। उसके बाद से लापता थी पति के काफी तलाशने के बाद लखनऊ के गाजीपुर थाने में पत्नी गीता के गायब होने का मामला दर्ज कराया था सीसीटीवी और सर्विलांस के जरिए मिले सबूत के आधार पर कंपनी मालिक अभिनव वर्मा को हिरासत में लेकर पूछताछ की।

आरोपियों की निशानदेही पर सबको बेनीगंज इलाके से बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा हरदोई शहर कोतवाली क्षेत्र के सुभाष नगर मोहल्ले के नीरज सिंह की पत्नी गीता सिंह 35 लखनऊ के राइट कॉन्सेप्ट कंपनी में काम करती थी यह कंपनी प्राइवेट कंपनियों के कर्मचारियों का वेरिफिकेशन का काम करती है कंपनी के मालिक हरदोई शहर कोतवाली क्षेत्र के खंगेश्वरपुरवा निवासी अभिनव वर्मा है 21 फरवरी को गीता लखनऊ गई थी लेकिन वापस नहीं आई उसका फोन भी नहीं लग रहा था कड़ाई से पूछने के बाद हत्या की बात कबूली।

पति नीरज सिंह ने गीता की काफी तलाश की लेकिन कोई पता नहीं चला इसके बाद 23 फरवरी को लखनऊ के गाजीपुर थाना में गीता के गायब होने का मामला दर्ज कराया पूरे मामले की जांच गाजीपुर के एसीपी विकास जायसवाल कर रहे थे पुलिस ने सबूत के आधार पर अभिनव वर्मा को हिरासत में लेकर पूछताछ की कड़ाई से पूछताछ के बाद उसमें हत्या की बात कबूल दी। अभिनव वर्मा ने बताया 21 फरवरी को गीता मेरे पास आई थी वह मुझे रुपए मांग रही थी इसी को लेकर काफी देर तक विवाद होता रहा वह मानने को तैयार नहीं थी फिर मेरी उसके साथ हाथापाई होने लगी इसी दौरान मैंने गीता की गला दवाकर हत्या कर दी।

उसके बाद शव छुपाने के लिए मैंने अपने दोस्तों को बुलाया शव को बोरे में पैक किया फिर अपने साथियों अर्जुन, शिवम और कमल किशोर के साथ मिलकर शव को हरदोई सीतापुर जनपद की सीमा पर बरगदिया पुल से गोमती में फेंक दिया। एसीपी विकास जायसवाल के नेतृत्व में आई टीम की निशानदेही पर बेनीगंज कोतवाली पुलिस की मौजूदगी में आज सब बरामद कर लिया गया है शव हालत बहुत खराब थी महिला पहचान में नहीं आ रही थी कपड़ों से उसकी पहचान की गई। बेनीगंज कोतवाल उमाकांत दीपक ने बताया कि सब बरामद कर लिया गया है आगे की कार्रवाई लखनऊ पुलिस कर रही है सबको पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है अभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

Post Comment