×

अवैध नशा/शराब तस्करों के विरूद्ध दून पुलिस की कार्यवाही

अवैध नशा/शराब तस्करों के विरूद्ध दून पुलिस की कार्यवाही

  • विभिन्न थाना क्षेत्रों से कुल 6.60 ग्रा0 स्मैक, 155 ग्राम चरस तथा 163 पव्वे अवैध देसी/अंग्रेजी शराब के साथ 04 अभियुक्तो को गिरफ्तार कर भेजा सलाखों के पीछे।
  • नशा तस्करी में प्रयुक्त बुलेरो पिकअप वाहन को किया सीज।
  • एसएसपी देहरादून के निर्देशन में सम्पूर्ण जनपद में नशा तस्करो के विरुद्ध चलाया जा रहा है सघन चैकिंग अभियान।

देहरादून। मां0 मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड के “ड्रग्स फ्री देवभूमि 2025” के विजन को साकार करने तथा आगामी लोकसभा निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा सभी अधीनस्थों को अपने -अपने क्षेत्रान्तर्गत अवैध नशा/शराब तस्करी में लिप्त अभियुक्तों को चिन्हित करते हुए उनके विरूद्ध कठोर कार्यवाही किये जाने हेतु कडे निर्देश निर्गत किये गये हैं।

निर्गत निर्देशों के क्रम में सभी थाना क्षेत्रो में निरन्तर सघन चैकिंग/सत्यापन अभियान चलाया जा रहा है। उक्त सम्बन्ध में दून पुलिस द्वारा कृत कार्यवाही का विवरण:-

01ः कोतवाली ऋषिकेश:

6.60 ग्रा0 अवैध स्मैक के साथ 01 अभियुक्त को किया गिरफ्तार, घटना में प्रयुक्त बुलेरो पिकअप वाहन को किया सीज।.

ऋषिकेश पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर काले की ढाल से एक अभियुक्त को बोलेरो पिकअप वाहन संख्या: यू0के0-14-सीए-2528 में 6.60 ग्राम अवैध स्मैक की तस्करी करते गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया।

नाम पता अभियुक्त:-

1-राकेश पुत्र अलगू शंकर निवासी सर्वहारा नगर काले की ढाल ऋषिकेश उम्र 24 वर्ष

बरामदगी :-

1- कुल 6.60 ग्राम स्मैक
2-बोलेरो पिकअप रजिस्ट्रेशन नंबर: यू0के0-14-सीए-2528

02: थाना सेलाकुई:

109 पव्वे अवैध देसी/अंग्रेजी शराब के साथ एक महिला अभियुक्ता गिरफ्तार।

थाना सेलाकुई क्षेत्रान्तर्गत पुलिस टीम द्वारा चलाये जा सघन चैकिंग अभियान के दौरान एक महिला अभियुक्ता को 100 पव्वे मार्का स्पेशल जाफरान अवैध देशी शराब व 09 पव्वे अंग्रेजी शराब के साथ अकबर कालोनी डीडीएस कालेज के पास से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्ता के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के तहत थाना हाजा पर अभियोग पंजीकृत किया गया।

नाम पता अभियुक्ता:-

1-रजनी पत्नी सुभाष निवासी महादेव कॉलोनी डीबीएस कॉलेज के पास थाना सेलाकुई जनपद देहरादून उम्र 40 वर्ष ।

बरामदगी विवरणः-

1-कुल 100 पव्वे मार्का स्पेशल जाफरान अवैध देशी शराब
2-कुल 09 पव्वे अंग्रेजी शराब

3- थाना सहसपुर

155 ग्राम अवैध चरस के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार

दिनांक 13/03/2024 को थाना सहसपुर पुलिस द्वारा दर्रारीट के पास गुर्जर बस्ती मोड़ से मोटरसाइकिल सवार एक अभियुक्त को 155 ग्राम अवैध चरस के साथ गिरफ्तार किया गया।

नाम पता अभियुक्त

1- सुखपाल सिंह पुत्र पाल सिंह निवासी आदूवाला थाना विकास नगर, जनपद देहरादून, उम्र 27 वर्ष।

बरामदगी माल

155 ग्राम अवैध चरस।
मो0सा0 संख्या-UK16C 2939

4- कोतवाली डोईवाला

54 पव्वे देशी शराब के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार

थाना डोईवाला पुलिस द्वारा दिनांक 14.03.2024 को सौंग नदी पुल ऋषिकेश रोड डोईवाला पर आकस्मिक चैकिंग के दौरान 01 अभियुक्त रविन्द्र असवाल को 54 पव्वे देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया।

पुलिस टीम

01- का0 सचिन राणा
02- का0 हँसराज

Post Comment