ग्रामीण बैंक ने किया डिफाल्टर घोषित, परेशान व्यक्ति ने ब्लेड से काटी हाथ की नस
फतेहाबाद (हरियाणा)। फतेहाबाद के बिगड़ चौक पर बुधवार दोपहर को हरियाणा ग्रामीण बैंक के बाहर हंस कॉलोनी निवासी एक व्यक्ति ने अपने हाथ की नस काट ली। व्यक्ति काफी देर खून से लथपथ यहां बैठा रहा। जिसके बाद सूचना पाकर डायल 112 पुलिस मौके पर पहुंची और घायल व्यक्ति के हाथ पर रुमाल बांधकर उसे नागरिक अस्पताल पहुंचाया।
अस्पताल में उपचारधीन रवि अरोड़ा ने बताया कि उसने कुछ साल पहले बैंक से कर्ज लिया था। 2019 में उसने कर्ज की किश्तें चुका दी, लेकिन उसके बाद से उसे लगातार परेशान किया जा रहा था। उसे डिफाल्टर भी करार दे दिया गया।
इससे वह काफी परेशान हो चुका था। बुधवार को बैंक भी पहुंचा लेकिन कोई सुनवाई नही हुई। इसके चलते उसने अपने हाथ की यहां गेट पर बैठकर ब्लेड से हाथ की नस काट ली।
Post Comment