×

यूपी के शामली में तीन हजार फर्जी वोटरों का खुलासा

यूपी के शामली में तीन हजार फर्जी वोटरों का खुलासा

शामली। लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटे निर्वाचन आयोग ने ऐसे तीन विधानसभा क्षेत्रों में तीन हजार वोटरों की पहचान की है। उनका नाम गांव की वोटर लिस्ट के साथ ही दूसरे शहर की लिस्ट में मिला है। अधिकतर की पहचान, फोटो और नाम पते से की गई है। अब इन सभी को नोटिस भेजकर एक जगह से नाम हटवाने को कहा गया है। इसके अलावा 7584 ऐसे मिले हैं, जो मरने के बाद भी वोटर लिस्ट में जिंदा थे।

कैराना लोकसभा में अभी तक वोटरों की बात की जाए तो करीब 17 लाख वोटर वोटर लिस्ट से जुड़ चुके हैं। जबकि 25 हजार ने नाम जुड़वाने के लिए आवेदन किया है। हालांकि, मतदाता पुनरीक्षण अभियान चला हुआ है। अधिकतर सामने आया कि एक वोटर का नाम दो जगह की लिस्ट में शामिल हैं।

इनमें अमूमन वह लोग शामिल हैं जो गांव में रहते हैं, लेकिन नौकरी या फिर कारोबार के सिलसिले में शहर में रहने लगे हैं। गांव की लिस्ट में नाम होने के बावजूद शहर की लिस्ट में नाम दर्ज करवा लिया है। हाल ही में चलाए गए विशेष अभियान के तहत विभागीय अधिकारियों ने कैराना, थानाभवन और शामली विधानसभा क्षेत्र में फर्जी 2995 मत पकड़े हैं, जिनकी दो जगह पर वोट बनी हुई थी।

कैराना विधानसभा में 714, थानाभवन में 1765, शामली में 516 फर्जी वोट पाए गए, यानि एक व्यक्ति ने दो जगह वोट बनाए हुए थे। इसी तरह कैराना में 3133, थाना भवन में 1510 और शामली में 2941 समेत 7584 लोग ऐसे मिले, जिनकी मौत हो चुकी है मगर वोटर लिस्ट में वह जिंदा थे। तीनों विधानसभा क्षेत्र में नए 25806 वोट अभी तक बनाई गई, जिनमें 13694 महिलाएं मतदाता शामिल है। दिव्यांग तीन महिलाओं को मतदाता सूची में जोड़ा गया है।

इन मामलों से समझिए… किस तरह दो जगह बने हुए थे वोट

  • ऊन के रहने वाले विकास की वोट ऊन और शामली दोनों स्थानों पर बनी हुई थी। फोटो से विभागीय अधिकारियों ने खामी को पकड़ लिया।
  • कैराना की रहने वाली शाहिस्ता की वोट कैराना और थानाभवन में दो स्थानों पर बनी हुई थी। नाम और पते से अधिकारियों ने मामले को पकड़ा।
  • शामली के रहने वाले मुबीर की दो जगह वोट बनी हुई थी। अधिकारियों ने फोटो और नाम पते से मामले को पकड़ लिया।

मतदान प्रतिशत बढ़ाने में मिलेगी मदद

एडीएम संतोष कुमार सिंह ने बताया कि इस बार लोकसभा चुनाव के दौरान प्रयास रहेगा कि मतदान प्रतिशत अधिक कराया जाए। इसके लिए अभियान चलाकर लोगों की वोट बनवाई जा रही है। उन्हें मत का महत्व बताते हुए मतदान का प्रयोग करने की अपील की जा रही है। नियम के अनुसार दो जगह नाम वाले वोटरों को एक स्थान से हटाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

किसी के पति का नाम तो किसी के घर का पता ही बदला

जांच के दौरान सामने आया है कि शामली के अलावा भैंसवाल, ऊन, कैराना में वोटर लिस्ट में किसी महिला के पति का नाम गलत दर्ज किया गया है तो किसी के घर का पता ही दूसरी जगह का लिख दिया गया। सभी का अब संसोधन कराया जा रहा है।

Post Comment