×

पान मसाला कारोबारी से वसूला दो लाख जुर्माना, जांच जारी

पान मसाला कारोबारी से वसूला दो लाख जुर्माना, जांच जारी

प्रतापगढ़। जीएसटी की चोरी की शंका में पान मसाला कारोबारी के प्रतिष्ठान पर छापा मारने वाली केंद्रीय जीएसटी (एसआईबी) की टीम ने दो लाख रुपये जुर्माना वसूला है। प्रारंभिक पड़ताल में जीएसटी चोरी की पुष्टि हुई है, लेकिन अभी जांच पूरी नहीं हुई है। टीम के सदस्यों ने प्रथम दृष्टया जीएसटी चोरी का मामला मानते हुए यह कार्रवाई की है।

शहर के बाबागंज स्थित पान मसाला कारोबारी अमित एजेंसी पर शुक्रवार को केंद्रीय जीएसटी टीम ने छापा मारा था। केंद्रीय टीम को इस सूचना मिली थी कि मसाला कारोबारी जीएसटी चोरी कर स्थानीय ही नहीं, अन्य जनपदों में कारोबार फैला रखा है। विभाग को तेजी से चूना लगाने वाले कारोबारी पर शिकंजा कसने के लिए केंद्रीय टीम ने बिना विभाग को कोई जानकारी दिए चुपके से छापा मारा था।

शुक्रवार को लगभग छह घंटे तक जांच में पांच टीम के सदस्यों ने प्रतिष्ठान और कारोबारी के घर पर अभिलेख खंगाले थे। सूत्रों के मुताबिक स्थानीय लोगों ने ही जीएसटी चोरी की शिकायत एसआईबी से की थी। वाणिज्य कर उपायुक्त राम भवन ने बताया कि केंद्रीय टीम ने शुक्रवार को जांच के बाद दो लाख रुपये जुर्माना वसूला। टीम अभिलेख साथ ले गई थी, शनिवार को भी जांच जारी रही।

वाणिज्य कर उपायुक्त ने बताया कि विभाग यह कर चोरी की तहकीकात करने में जुटा हुआ है। अभी कितने करोड़ का कारोबार हुआ और उसके एवज में कितनी कर चोरी की गई। आकलन के बाद जीएसटी चोरी की रकम पेनाल्टी के साथ जमा कराई जाएगी।

Post Comment