×

आज का पंचाग और विभिन्न लाभकारी उपाय

आज का पंचाग और विभिन्न लाभकारी उपाय

🌤️ विक्रम संवत – 2081 (गुजरात-महाराष्ट्र अनुसार 2080)।🌤️ शक संवत –1946🌤️ अयन – दक्षिणायन।🌤️ ऋतु – वर्षा ॠतु।🌤️ मास – आषाढ।🌤️ पक्ष – शुक्ल।🌤️ तिथि – त्रयोदशी शाम 07:41 तक तत्पश्चात चतुर्दशी।🌤️ नक्षत्र – मूल 20 जुलाई रात्रि 02:55 तक तत्पश्चात पूर्वाषाढा।🌤️ योग – इन्द्र 20 जुलाई रात्रि 02:41 तक तत्पश्चात वैधृति।🌤️ राहुकाल – सुबह 11:06 से दोपहर 12:45 तक।🌞 सूर्योदय– 06:08🌤️ सूर्यास्त– 19:21👉 दिशाशूल – पश्चिम दिशा मे।🚩 व्रत, त्योहार विवरण- जयापार्रवती व्रत आरंभ (गुजरात)।💥 विशेष – त्रयोदशी को बैंगन खाने से पुत्र का नाश होता है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)।🌷 कैसे करें सुबह की शुरुआत गुरु पूनम के दिन 🌷➡ 21 जुलाई, रविवार को गुरु पूनम (गुरु पूर्णिमा) है। 🙏🏻 इस दिन सुबह बिस्तर पर तुम प्रार्थना करना : ‘‘हे महान पूर्णिमा ! हे गुरु पूर्णिमा ! अब हम अपनी आवश्यकता की ओर चलेंगे। इस देह की सम्पूर्ण आवश्यकताएँ कभी किसी की पूरी नहीं हुई।संतुष्टि नहीं मिली। अपनी असली आवश्यकता की तरफ हम आज से कदम रख रहे हैं।

🙏🏻 उसी समय ध्यान करना। शरीर बिस्तर छोड़े, उसके पहले अपने प्रियतम को मिलना। गुरुदेव का मानसिक पूजन करना। वे तुम्हारे मन की दशा देखकर भीतर-ही-भीतर संतुष्ट होकर अपनी अनुभूति की झलक से तुम्हें आलोकित कर देंगे। उनके पास उधार नहीं है, वे तो नगदधर्मा हैं।🙏🏻

इसलिए जरूरी है जीवन में गुरु का होना

हिंदू धर्म में आषाढ़ पूर्णिमा गुरु भक्ति को समर्पित गुरु पूर्णिमा का पवित्र दिन भी है। भारतीय सनातन संस्कृति में गुरु को सर्वोपरि माना है। वास्तव में यह दिन गुरु के रूप में ज्ञान की पूजा का है। गुरु का जीवन में उतना ही महत्व है, जितना माता-पिता का। माता-पिता के कारण इस संसार में हमारा अस्तित्व होता है। किंतु जन्म के बाद एक सद्गुरु ही व्यक्ति को ज्ञान और अनुशासन का ऐसा महत्व सिखाता है, जिससे व्यक्ति अपने सतकर्मों और सद्विचारों से जीवन के साथ-साथ मृत्यु के बाद भी अमर हो जाता है।

यह अमरत्व गुरु ही दे सकता है। सद्गुरु ने ही भगवान राम को मर्यादा पुरुषोत्तम बना दिया, इसलिए गुरु पूर्णिमा को अनुशासन पर्व के रूप में भी मनाया जाता है। इस प्रकार व्यक्ति के चरित्र और व्यक्तित्व का संपूर्ण विकास गुरु ही करता है। जिससे जीवन की कठिन राह को आसान हो जाती है। सार यह है कि गुरु शिष्य के बुरे गुणों को नष्ट कर उसके चरित्र, व्यवहार और जीवन को ऐसे सद्गुणों से भर देता है। जिससे शिष्य का जीवन संसार के लिए एक आदर्श बन जाता है। ऐसे गुरु को ही साक्षात ईश्वर कहा गया है इसलिए जीवन में गुरु का होना जरूरी है।

  • पंचक : जुलाई, 23 जुलाई, मंगलवार 9:19 बजे पूर्वाह्न से 27 जुलाई, शनिवार 12:59 बजे अपराह्न तक।
  • एकादशी : कामिका एकादशी (श्रावण कृष्ण) 31 जुलाई। पवित्रा एकादशी (श्रावण शुक्ल) 16 अगस्त।
  • 🌷प्रदोष : 18 जुलाई, गुरुवार, गुरु प्रदोष व्रत (शुक्ल)।
  • अमावस्या : अगस्त 4, रविवार, श्रावण अमावस्या प्रारम्भ – 03:50 pm अगस्त 03 समाप्त – 04:42 pm अगस्त 04

जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभ कामनाएं, बधाई और शुभ आशीर्वाद

दिनांक 19 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 1 होगा। आप साहसी और जिज्ञासु हैं। आपका मूलांक सूर्य ग्रह के द्वारा संचालित होता है। आप अत्यंत महत्वाकांक्षी हैं। आपकी मानसिक शक्ति प्रबल है। आपको समझ पाना बेहद मुश्किल है। आप आशावादी होने के कारण हर स्थिति का सामना करने में सक्षम होते हैं। आप सौन्दर्यप्रेमी हैं। आपमें सबसे ज्यादा प्रभावित करने वाला आपका आत्मविश्वास है। इसकी वजह से आप सहज ही महफिलों में छा जाते हैं। आप राजसी प्रवृत्ति के व्यक्ति हैं। आपको अपने ऊपर किसी का शासन पसंद नहीं है।

  • शुभ दिनांक : 1, 10, 20, 28
  • शुभ अंक : 1, 10, 20, 28, 37, 46, 55, 64, 73, 82
  • शुभ वर्ष : 2026, 2044, 2053, 2062
  • ईष्टदेव : सूर्य उपासना तथा मां गायत्री।
  • शुभ रंग : लाल, केसरिया, क्रीम।

जन्मतिथि के अनुसार भविष्यफल :

स्वास्थ्य की दृष्टि से यह वर्ष उत्तम रहेगा। पारिवारिक मामलों में महत्वपूर्ण कार्य होंगे। पदोन्नति के योग हैं। बेरोजगारों के लिए भी खुशखबर है इस वर्ष आपकी मनोकामना पूरी होगी। यह वर्ष आपके लिए अत्यंत सुखद रहेगा। अधूरे कार्यों में सफलता मिलेगी। अविवाहितों के लिए सुखद स्थिति बन रही है। विवाह के योग बनेंगे। नौकरीपेशा के लिए समय उत्तम हैं।

आज का राशिफल

मेष (Aries) : आज का दिन आपके लिए सकारात्मक परिणाम लेकर आएगा। प्रेम जीवन जी रहे लोग साथी को किसी लॉन्ग ड्राइव पर लेकर जा सकते हैं। आपकी धार्मिक कार्यों के प्रति आस्था बढ़ने से परिवार के सदस्य प्रसन्न रहेंगे। किसी नए काम की शुरुआत आप कर सकते हैं, क्योंकि उसमें आपको भाग्य का पूरा साथ मिलेगा। विद्यार्थी उच्च शिक्षा पर पूरा ध्यान देंगे और आप अपने विषयों में कोई बदलाव न करें।

वृषभ (Taurus) : आज का दिन आपके लिए धैर्य और साहस से काम लेने के लिए रहेगा। आप यदि किसी निवेश के लिए सोच विचार कर रहे हैं, तो उसमें आप नीति नियमों पर पूरा ध्यान दें। कार्यक्षेत्र में आप किसी के दबाव में आकर कोई काम ना करें, नहीं तो उसमें आपसे गड़बड़ी होने की संभावना है। आपको कुछ अनजान लोगों से कोई जरूरी जानकारी शेयर करने से बचना होगा, नहीं तो वह आपके कामों को बिगड़ने की कोशिश करेंगे।

मिथुन (Gemini) : आज का दिन गृहस्थ जीवन जी रहे लोगों के लिए अच्छा रहेगा, उनके जीवन में प्रेम भरपूर रहेगा। आपकी कोई प्रॉपर्टी की डील साझेदारी में फाइनल होने की संभावना है। आपकी नेतृत्व क्षमता बढ़ेगी, लेकिन आप अपने दिनचर्या में कोई बदलाव न करें, नहीं तो इससे आपको समस्या हो सकती है। आप अपने धन को संचय करने पर भी पूरा ध्यान देंगे। आपके भाई व बहन किसी जरूरी काम को लेकर सलाह ले सकते हैं।

कर्क (Cancer) : आज का दिन आप नौकरी में कार्यरत लोगों के लिए अच्छा रहने वाला है। आपको अपने कामों को लेकर धैर्य बनाए रखना होगा, लेकिन आप अपने आसपास रह रहे लोगों का भरोसा आसानी से जीत पाएंगे। आपको अपने किसी पुराने मित्र से मिलकर खुशी होगी। माताजी आपको कोई जिम्मेदारी दे सकती है, जिसे आप खुशी-खुशी निभाएंगे। आप अपने खर्चो को थोड़ा कंट्रोल करें और अपने बेफिजूल के खर्चे पर लगाम लगाएं।

सिंह (Leo) : आज के दिन आपको अपने स्वास्थ्य पर ध्यान देने की आवश्यकता है। आप अपने खानपान में लापरवाही के कारण परेशान रहेंगे। आपकी दीर्घकालीन योजनाएं फलीभूत होंगी, जो आपके बिजनेस को ऊंचाइयों तक लेकर जाएंगे, लेकिन आपकी जिम्मेदारियां बढ़ सकती हैं, जिन पर आपको डील नहीं देनी है। प्रेम और सहयोग की भावना आपके मन में रहेगी। कामकाज को लेकर आप किसी पर ज्यादा भरोसा ना करें।

कन्या (Virgo) : आज का दिन आपके लिए वाणी और व्यवहार में मधुरता बनाए रखने के लिए रहेगा। आपको कुछ पारिवारिक मामलों को मिल बैठकर सुलझाने की आवश्यकता है। आप किसी काम को लेकर यदि जल्दबाजी दिखाएंगे, तो वह आपका नुकसान करा सकती है। कार्यक्षेत्र में आपको किसी की बातों पर भरोसा करने से बचना होगा, नहीं तो वह आपको धोखा दे सकता है।

तुला (Libra) : आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहने वाला है। आपके करीबी आपको यदि कोई सलाह दें, तो आप उस पर अमल बहुत ही सोच विचारकर करें। परिवार में किसी सदस्य के स्वास्थ्य में गिरावट आने के कारण भागदौड़ अधिक रहेगी। आपकी कुछ नए लोगों से मुलाकात होगी। आप अपनी सुख सुविधाओं पर पूरा ध्यान देंगे। आप अपने आलस्य के कारण अपने कुछ कामों को कल पर टालने की कोशिश करेंगे, जो आपके लिए समस्या बन सकते हैं।

वृश्चिक (Scorpio) : आज का दिन आपके लिए अनुकूल रहने वाला है। आपके परिवार के सदस्यों में किसी बात को लेकर आपसी सहमति न होने के कारण कोई वाद विवाद खड़ा हो सकता है। आप कुछ नए लोगों से मेलजोल बढ़ाने में कामयाब रहेंगे। गृहस्थ जीवन में प्रेम बना रहेगा, क्योंकि आपके साथी भी आपकी बातों को पूरा महत्व देंगे। विद्यार्थियों यदि किसी प्रतियोगिता के लिए आवेदन करना चाहते हैं, तो वह कर सकते हैं।

धनु (Sagittarius) : आज का दिन आपके लिए खुशनुमा रहने वाला है। आपको घर और बाहर खुशखबरी मिलने से आपके चारों ओर का वातावरण खुशनुमा रहेगा। बिजनेस को लेकर आप कुछ नए प्रयास करेंगे, जिनमें आपको सफलता मिलने की पूरी संभावना है। आपको अपने किसी पुराने मित्र से लंबे समय बाद मिलने का मौका मिलेगा। आपको किसी प्रॉपर्टी संबंधित डील को लेकर सचेत रहने की आवश्यकता है। आप अपनी आर्थिक स्थिति पर पूरा ध्यान देंगे।

मकर (Capricorn) : आज के दिन आपको कोई निर्णय सावधान रहकर लेने के लिए रहेगा। आपके मन में हड़बड़ाहट रहेगी, जो आपसे कामों में गड़बड़ी कराएगी। भगवान के भक्ति में आपका खूब मन लगेगा। आप कुछ धार्मिक आयोजनों में भी सम्मिलित होंगे। आप अपने काम को लेकर ज्यादा स्ट्रेस ना लें। खर्चो को लेकर आपको सावधान रहने की आवश्यकता है। आपका लंबे समय से कोई काम यदि रुका हुआ था, तो आप उसे पूरा करने की भी कोशिश करेंगे।

कुंभ (Aquarius) : आज का दिन आपके लिए किसी बड़े लक्ष्य पर पूरा ध्यान देने के लिए रहेगा। विद्यार्थी अपनी पढ़ाई लिखाई से ज्यादा अपने मित्रों से बाकी कामों को समय देंगे। आपको कोई बड़ी उपलब्धि मिल सकती है, जो आपको खुशी देगी। आपके नेतृत्व क्षमता पहले से बेहतर रहेगी और आप अपने कामों को लेकर सचेत रहेंगे, जिसमें आप तेजी दिखाएंगे, तभी वह समय से पूरे हो सकेंगे। आपके मन में प्रतिस्पर्धा बनी रहेगी।

मीन (Pisces) : आज का दिन आपके लिए बिजनेस के लिहाज से अच्छा रहने वाला है, क्योंकि आप अपनी योजनाओं को लेकर पूरा ध्यान देंगे और किसी अनुभवी व्यक्ति की सलाह से आप किसी योजना में धन लगाएंगे, तो आपके लिए अच्छा रहेगा। आपके मन में आज कुछ उलझन सी रह सकती है, जो आपके तनाव को बढ़ाएगी। आपके मान सम्मान में वृद्धि होने से आपका उत्साह और बढ़ेगा। सामाजिक सेवा में लगे लोगों को किसी बड़े नेता से मिलने का मौका मिलेगा।

Previous post

मेष, वृषभ और कर्क राशि वालों को धन से जुड़े मामलों में मिलेगा लाभ, पढ़ें दैनिक राशिफल

Next post

हत्यारे भतीजे का कबूलनामा: शराब पीकर चाचा करता था गलत सलूक… तंग आकर पहले शराब पिलाई, फिर छत से दिया धक्का

Post Comment