मजदूर की पत्थरों से मारकर की गई हत्या
मथुरा। निर्माणाधीन मकान के निर्माण में काम कर रहे मजदूर की हत्या कर दी गई है। मजदूर की लाश निर्माणाधीन मकान में खून से लथपथ हालत में मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
वृंदावन कोतवाली क्षेत्र के मथुरा रोड स्थित हरवंश नगर कॉलोनी में शहर के प्रताप बाजार इलाके के रहने वाले मनीष अग्रवाल के प्लाट पर पिछले 8 महीने से मकान निर्माण का काम चल रहा है। मकान निर्माण के काम का ठेका मनीष अग्रवाल ने गोविंद घेरा के रहने वाले श्याम को दे रखा है।
मंगलवार की सवेरे उसे निर्माणाधीन मकान में 40 साल के दुलीचंद का खून से लथपथ हालत में शव पड़ा हुआ मिला है। सबसे पहले मजदूर के शव को ठेकेदार ने देखा था। छानबीन किए जाने पर दो मजदूर मौके पर नहीं मिले। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
Post Comment