नए साल में IRCTC कराएगा गोवा की सैर, इस पैकेज में मिलेगा फ्लाइट का मजा
नव वर्ष पर घूमने वालों के लिए काम की खबर है। भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (आईआरसीटीसी) ने नए साल के आखिरी सप्ताह में गोवा के लिए हवाई यात्रा पैकेज लांच किया है। इसके तहत 25 से 28 जनवरी तक तीन रात और चार दिनों का पैकेज मिलेगा। इस टूर पैकेज में यात्रियों को लखनऊ से गोवा जाने और आने की फ्लाइट से व्यवस्था की गई है और ठहरने के लिए तीन सितारा होटल में व्यवस्था की गई है।
आईआरसीटीसी सीआरएम ने बताया कि इस पैकेज की बुकिंग पहले आओ पहले पाओ के आधार पर की जाएगी। यात्रा की बुकिंग के लिए गोमतीनगर स्थित पर्यटन भवन और कानपुर स्थित आईआरसीटीसी कार्यालय और आईआरसीटीसी की बेवसाइट www.irctctourism.com से ऑनलाइन बुकिंग भी कराई जा सकती है। यात्रा के दौरान गोवा में मंगूशी मंदिर, अगुआडा किला, अंजुना बीच, बेंज सेलिब्रिटी मोम संग्रहालय, बेसिलिका ऑफ बोन जीसस चर्च, मीरामार बीच, सायंकाल मांडवी नदी पर क्रूज, बागा बीच, कैण्डोलिम बीच, एवं स्नो पार्क का भ्रमण कराया जाएगा।
36.3 हजार प्रति यात्री खर्च
- आईआरसीटीसी के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक अजीत कुमार सिन्हा के अनुसार तीन व्यक्तियों के एक साथ ठहरने पर पैकेज का मूल्य रु- 36300/- प्रति व्यक्ति है।
- दो व्यक्तियों के एक साथ ठहरने पर पैकेज का मूल्य रु- 37100/- प्रति व्यक्ति है।
- एक व्यक्ति के ठहरने पर पैकेज का मूल्य रु- 44700/- प्रति व्यक्ति है।
- माता-पिता के साथ ठहरने पर प्रति बच्चे का पैकेज मूल्य रु- 31700/- (बेड सहित) एवं मूल्य रु- 30950/- (बिना बेड के) प्रति व्यक्ति।
मैसूर और ऊटी घूमने का मौका
इसके अतिरिक्त लखनऊ से बेंगलुरु, मैसूर और ऊटी (दिनांक 24 से 30 जनवरी तक छह रात्रि एवं सात दिन) हवाई यात्रा पैकेज का संचालन किया जा रहा है, जिसमें कुछ ही सीटें बची हैं, जिसका पैकेज का मूल्य रु 40900/-से शुरू है। इच्छुक व्यक्ति इसका लाभ उठा सकते हैं। इस पैकेज की बुकिंग पहले आओ पहले पाओ के आधार पर की जाएगी।
ऐसे करें बुकिंग
बुकिंग हेतु पर्यटन भवन, गोमती नगर, लखनऊ एवं कानपुर स्थित आईआरसीटीसी कार्यालय एवं आईआरसीटीसी की वेबसाइट www.irctctourism.com से ऑनलाइन बुकिंग भी कराई जा सकती है। अधिक जानकारी के लिए मोबाइल नम्बरों 8287930911/ 8287930902 कानपुर- 8287930927, 8287930930 पर सम्पर्क कर सकते हैं।
Post Comment