×

कमरे में सोए परिवार पर भरभराकर गिरा लिंटर, दंपती व चार बच्चे दबने से घायल, महिला की अस्पताल में माैत

कमरे में सोए परिवार पर भरभराकर गिरा लिंटर, दंपती व चार बच्चे दबने से घायल, महिला की अस्पताल में माैत

मेरठ। मेरठ के कंकरखेड़ा में बुधवार को खड़ाैली गांव में कमरे के भीतर सोए परिवार के ऊपर लिंटर गिर पड़ा। इससे दंपती और उसके चार बच्चे नीचे दब गए। धमाका होने पर पड़ोसी घटनास्थल की ओर दाैड़े और परिवार को बाहर निकलवाया व पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने सभी को स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल पहुंचाया जहां महिला की उपचार के दाैरान माैत हो गई।

जानकारी के अनुसार कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र के खड़ौली गांव में सुशील अपने परिवार के साथ रहता है। सुशील की गांव में ही टेलर की दुकान है। बुधवार देर रात सुशील अपनी पत्नी नीलम व चार बच्चों के साथ कमरे में सोया हुआ था। इसी दाैरान कमरे का लिंटर गिर गया।

लिंटर गिरने से महिला व बच्चे उसके नीचे दब गए। धमाके की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर दौड़े। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। किसी तरह मलबा हटाकर महिला व बच्चों को बाहर निकाला। घायलों को प्यारेलाल अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया। जहां रात में ही महिला की मौत हो गई।

Post Comment