बरेली में युवती की होटल में गला रेतकर हत्या, प्रेमी ने दिया वारदात को अंजाम
उत्तर प्रदेश के बरेली से सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां बरेली स्थित होटल प्रीत पैलेस में एक युवती की गला रेतकर हत्या कर दी गई. गले के अलावा भी शरीर के 5 स्थानो पर बेरहमी के साथ चाकू से वार किए गए हैं. हत्या का शक उसके साथ रूम में रुके उसके बॉयफ्रेंड पर है.
लड़की की पहचान नहीं हुई है. शव के पास एक बुर्का मिला है. जिससे लड़की के मुस्लिम होने की आशंका जताई गई है. जो लड़का उसके साथ आया था वह कई घंटे पहले यहां से फरार हो गया था. रूम बुक करते समय आलम नाम का आधार कार्ड जमा किया गया था. लड़की की कोई ID होटल में जमा नहीं मिली.
होटल में जिस युवती हत्या हुई, वह शाही क्षेत्र की रहने वाली शब्बो थी. आरोपी युवक की पहचान मोहम्मद आलम के तौर पर हुई है. वह कोतवाली क्षेत्र के आजम नगर का रहने वाला है. आलम की युवती के साथ मंगनी हो गई थी. पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है. जल्द ही पूरे मामले का खुलासा हो सकता है.
पुलिस ने होटल स्टाफ से पूछताछ की है. बकौल होटल संचालक, युवती 18 अगस्त की रात एक युवक के साथ आई थी. मंगलवार सुबह जब कमरे से बदबू आई तो कर्मचारियों ने जाकर देखा. युवती का गला कटा हुआ है.
Post Comment