भारी बारिश से फाटा में हादसा, गदेरे के पास मलबे में दबने से चार नेपाली मजदूरों की मौत
रुद्रप्रयाग। भारी बारिश से रुद्रप्रयाग के फाटा में हादसा हो गया। गदेरे में आए मलबे में दबने से चार मजदूरों की मौत हो गई। सभी लोग नेपाल के थे, शवों को डीडीआरएफ की टीम रुद्रप्रयाग लेकर गई।
जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नन्दन सिंह रजवार ने बताया कि देर रात करीब डेढ़ बजे अत्यधिक बारिश के कारण फाटा हेलीपेड के पास खाट गदेरे के पास चार लोगों के मलबे में दबे होने की सूचना मिली थी।
सूचना मिलते ही टीम घटना स्थल के लिए मौके पर पहुंची। टीम ने तुरंत राहत एवं बचाव कार्य िकया। वहां चार लोग मलबे में दबे दिखे जिन्हें तुरंत वहां से निकाला गया, लेकिन तब तक चारों की जान जा चुकी थी।
#WATCH | Rudraprayag, Uttarakhand: At 1:20 am, 4 people were trapped in the debris near Khat Gadera near Phanta helipad. As soon as the information was received, the rescue team was sent to the spot for relief and rescue work. The evacuation is underway: Rudraprayag Disaster… pic.twitter.com/l8tN5iOVl4
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) August 23, 2024
इनकी गई जान
- तुल बहादुर पुत्र हरका बहादुर ग्राम सीतलपुर पोस्ट बुरवा बाजार थाना बुरवा बाजार जिला चित्तोन आंचल नारायणी।
- पूरन नेपाली
- किशना परिहार पता उपरोक्त
- दीपक बुरा जिला दहले आंचल करनाली नेपाल
Post Comment