×

कान्हा के आगमन का इंतजार…..इस बार बन रहा सवार्थ सिद्धि योग, पूजन का कई गुना अधिक मिलेगा फल

कान्हा के आगमन का इंतजार…..इस बार बन रहा सवार्थ सिद्धि योग, पूजन का कई गुना अधिक मिलेगा फल

चंबा (टिहरी)। इस वर्ष श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व काफी खास होने जा रहा है, क्योंकि इस दिन कुछ वैसे ही दुर्लभ योग बन रहा है जैसा 5251 वर्ष पूर्व यानी द्वापर युग में बना था। इस दिन सवार्थ सिद्धि, रोहिणी नक्षत्र के साथ सूर्य सिंह में, चंद्रमा वृषभ राशि में रहेगा। ऐसा दुर्लभ योग बनना काफी शुभ माना जा रहा है।

इस योग में पूजा करने से कई गुना अधिक फल मिलेगा। भगवान विष्णु के आठवें अवतार श्रीकृष्ण का जन्म भाद्रपद मास के कृष्ण पक्ष की मध्यरात्रि व्यापनी अष्टमी तिथि, बुधवार और रोहिणी नक्षत्र में हुआ था। जोतिषाचार्य पंडित अमित कोठारी ने बताया कि इस साल श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर 26 अगस्त को सवार्थ सिद्धि योग बन रहा है और रोहिणी नक्षत्र होने से एक विशेष योग बन रहा है।

रात में जन्म के बाद दूध से लड्डू गोपाल की मूर्ति को स्नानादि कराने के बाद नए कपड़े और गहने पहनाकर शृंगार किया जाता है। फिर पालने में रखकर पूजा आदि के बाद चरणामृत, पंजीरी, ताजे फल और पंचमेवा आदि का भोग लगाकर प्रसाद के तौर पर बांटते हैं।

Previous post

विश्व धरोहर फूलों की घाटी में इस साल पर्यटकों की संख्या में हुआ इजाफा, 14 हजार के पार पहुंचा आंकड़ा

Next post

72 साल के बुजुर्ग ने दो साल की मासूम के साथ किया दुष्कर्म, घटना के समय बच्ची के परिजन खेत में थे

Post Comment