×

बदरीनाथ हाईवे पर चटवापीपल भूस्खलन जोन में फंसा ट्रक, यातायात हुआ ठप

बदरीनाथ हाईवे पर चटवापीपल भूस्खलन जोन में फंसा ट्रक, यातायात हुआ ठप

कर्णप्रयाग (चमोली)। बदरीनाथ हाईवे पर चटवापीपल भूस्खलन जोन में एक लोड ट्रक फंस गया। जिसके चलते यहां हाईवे पर यातायात बंद हो गया है। यहां पहाड़ी से भूस्खलन का मलबा पानी के साथ आ रहा है। जिससे यहां दलदल बना है।

बीते शनिवार को भी यहां तीन घंटे हाईवे बंद रहा। जबकि रविवार सुबह भी मलबा आने के चलते यातायात एक घंटे तक प्रभावित रहा। यहां पहाड़ी से भूस्खलन का मलबा पानी के साथ आ रहा है। जिससे यहां दलदल बना है।

Previous post

सगे भाई ने बहन से किया था दुष्कर्म, क्षुब्ध होकर लड़की ने की थी खुदकुशी; जमानत अर्जी खारिज

Next post

ग्रामीण सीएचसी में 80% विशेषज्ञ डॉक्टरों की कमी, स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट में हुआ खुलासा

Post Comment