×

बदरीनाथ से लौट रही बस अणीमठ के पास पलटी, 11 तीर्थयात्री घायल

बदरीनाथ से लौट रही बस अणीमठ के पास पलटी, 11 तीर्थयात्री घायल

बदरीनाथ । बदरीनाथ धाम से तीर्थयात्रियों को लेकर लौट रही बस अणीमठ के पास बदरीनाथ हाईवे पर पलट गई। बस में 29 श्रद्धालु सवार थे, जिनमें से 11 श्रद्धालु घायल हुए हैं।

तीन गंभीर रूप से घायल श्रद्धालुओं को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर किया गया है।

दुर्घटना रात करीब 11 बजे हुई। प्रथम दृष्टया हादसे का कारण बस का ब्रेक फेल होना बताया गया है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर राहत कार्य किया और घायलों को 108 सेवा वाहन की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ज्योतिर्मठ में भर्ती कराया।

घटना की जांच जारी है।

Post Comment