×

प्रचार थमा, 497 पोलिंग पार्टियां रवाना, 24 जुलाई को होगा मतदान

प्रचार थमा, 497 पोलिंग पार्टियां रवाना, 24 जुलाई को होगा मतदान

देहरादून।   त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण के लिए मंगलवार को 497 पोलिंग पार्टियां रवाना कर दी गईं। इसके साथ ही चुनाव प्रचार का शोर भी मंगलवार शाम पांच बजे थम गया। अब प्रत्याशी केवल डोर-टू-डोर संपर्क कर सकेंगे। सोमवार को आठ पोलिंग पार्टियां रवाना की गई थीं, जबकि बुधवार को शेष 5300 से अधिक पोलिंग पार्टियां गंतव्य को रवाना की जाएंगी।

राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव राहुल कुमार गोयल ने बताया कि पहले चरण के तहत 24 जुलाई को होने वाले मतदान में 17,829 प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में कैद होगी। इनमें ग्राम पंचायत सदस्य के 2247, प्रधान पद के 9731, क्षेत्र पंचायत सदस्य के 4980 और जिला पंचायत सदस्य के 871 प्रत्याशी शामिल हैं।

सभी प्रेक्षक अपने-अपने क्षेत्रों में पहुंच चुके हैं और निगरानी की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।

चुनाव से पहले बरामदगी:
चुनाव आयोग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, प्रदेश में पुलिस और आबकारी विभाग की संयुक्त कार्रवाई में अब तक कुल 15.77 करोड़ रुपये मूल्य की शराब, मादक पदार्थ और नकदी जब्त की गई है।

Post Comment