पहली बरसात में ढह गया 220 लाख का सुधारीकरण कार्य, जानकीचट्टी मार्ग पर खतरा
उत्तरकाशी। यमुनोत्री हाईवे को जोड़ने वाली फूलचट्टी से जानकीचट्टी तक लगभग तीन किलोमीटर सड़क पर लोक निर्माण विभाग (लोनिवि) द्वारा 220 लाख रुपये की लागत से कराए गए सुधारीकरण कार्य की पोल पहली बरसात में ही खुल गई। भारी बारिश के बाद सड़क कई स्थानों पर क्षतिग्रस्त हो गई है और करीब 30 मीटर हिस्से पर भू-धंसाव होने से आवाजाही जोखिम भरी हो गई है।
चारधाम यात्रा के दौरान बड़कोट लोनिवि मंडल ने इस मार्ग के सुधार के लिए करोड़ों रुपये खर्च किए थे। लेकिन गुणवत्ता पर सवाल खड़े हो रहे हैं, क्योंकि छह महीने का यात्रा सीजन भी यह सड़क नहीं झेल सकी।
स्थानीय लोगों अशुतोष उनियाल, महावीर पंवार, प्यारेलाल, मनमोहन और पुरुषोत्तम उनियाल ने बताया कि सोमवार देर शाम खरसाली गांव को जाने वाली सड़क के पास यह धंसाव शुरू हुआ। इससे लोगों को आवागमन में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
इस संबंध में लोनिवि के ईई तरुण कंबोज ने कहा कि उन्हें इसकी जानकारी नहीं है, फिर भी जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
बरसात की शुरुआत में ही ध्वस्त हुई यह सड़क सरकारी निर्माण कार्यों की गुणवत्ता और जवाबदेही पर गंभीर सवाल खड़े करती है।
Post Comment