बीटेक पास 22 साल की साक्षी बनीं कुई गांव की प्रधान
उत्तराखंड। पंचायत चुनाव में पौड़ी जिले के पाबौ ब्लॉक स्थित कुई गांव को 22 वर्षीय नई प्रधान मिली हैं। देहरादून से बीटेक की पढ़ाई पूरी करने के बाद साक्षी ने गांव लौटकर चुनाव लड़ा और जीत हासिल की।
ग्राम प्रधान बनने के बाद साक्षी ने कहा कि वह अपने तकनीकी ज्ञान और शहरी अनुभव का उपयोग गांव के विकास में करेंगी। उनकी प्राथमिकताएं शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार के क्षेत्र में नए अवसर खड़े करना हैं। साक्षी की इस जीत से गांववासियों को नई ऊर्जा और सकारात्मक बदलाव की उम्मीद जगी है।
Post Comment