साइकिल से दवा लेने जा रहे ट्रक चालक को बाइक सवार ने मारी टक्कर, मौत

साइकिल से दवा लेने जा रहे ट्रक चालक को बाइक सवार ने मारी टक्कर, मौत

ऊधम सिंह नगर। काशीपुर में रविवार रात एक सड़क हादसे में ट्रक चालक की मौत हो गई। बरेली के थाना शीशगढ़ के ग्राम गोगिलपुर मीरगंज निवासी मनोज कुमार (28) ट्रक पार्क कर साइकिल से दवाई लेने जा रहे थे, तभी टोल प्लाजा के पास तेज रफ्तार बाइक सवार ने उन्हें टक्कर मार दी।

हादसे के बाद बाइक सवार मौके पर बाइक छोड़कर फरार हो गया। कुंडा थाना पुलिस ने गंभीर रूप से घायल मनोज को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

पुलिस ने बाइक को कब्जे में लेकर सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू कर दिए हैं। थाना प्रभारी हरेंद्र चौधरी ने बताया कि आरोपी को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।

Post Comment