बेस अस्पताल कोटद्वार में गुर्दा रोग विशेषज्ञ की नियुक्ति की मांग

बेस अस्पताल कोटद्वार में गुर्दा रोग विशेषज्ञ की नियुक्ति की मांग

कोटद्वार। स्व. सरोजनी देवी लोक विकास समिति ने उत्तराखंड मानवाधिकार आयोग को पत्र लिखकर बेस अस्पताल कोटद्वार में गुर्दा रोग विशेषज्ञ की नियुक्ति और फैस्टूला की सुविधा उपलब्ध कराने की मांग की है।

समिति अध्यक्ष राजेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि लंबे संघर्ष के बाद अस्पताल में डायलिसिस सेंटर तो स्थापित हुआ, लेकिन विशेषज्ञ डॉक्टर और फैस्टूला की व्यवस्था नहीं है। इसके अभाव में आर्थिक रूप से कमजोर मरीजों को बड़े शहरों में महंगा इलाज कराना पड़ रहा है।

समिति ने कहा कि गुर्दा रोगियों को नियमित रूप से विशेषज्ञ परामर्श की आवश्यकता होती है, इसलिए अस्पताल में शीघ्र नियुक्ति और आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं।

Post Comment