×

पिथौरागढ़ में बड़ा हादसा, एनएचपीसी पावर हाउस की टनल बंद, 19 कर्मचारी सुरक्षित निकाले

पिथौरागढ़ में बड़ा हादसा, एनएचपीसी पावर हाउस की टनल बंद, 19 कर्मचारी सुरक्षित निकाले

धारचूला/पिथौरागढ़ धारचूला के ऐलागाड़ में पहाड़ी दरकने से एनएचपीसी पावर हाउस की भूमिगत टनल का मुहाना मलबे और बोल्डरों से भर गया। हादसे के वक्त टनल के भीतर काम कर रहे 19 कर्मचारी फंस गए, जिन्हें प्रशासन, एसडीआरएफ और बीआरओ की संयुक्त टीम ने सुरक्षित निकाल लिया।

जिलाधिकारी विनोद गोस्वामी ने बताया कि सभी अधिकारी-कर्मचारी सुरक्षित हैं और धौलीगंगा पावर हाउस को कोई बड़ी क्षति नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में भूस्खलन की घटनाओं पर निगरानी रखी जा रही है।

घटना शनिवार शाम की है, जिसके बाद राहत व बचाव कार्य युद्ध स्तर पर चलाया गया। एनएचपीसी, एनडीआरएफ, सीआईएसएफ और अन्य दल लगातार मौके पर जुटे रहे।

 

 

Post Comment