देहरादून की हवा हुई साफ: राष्ट्रीय स्वच्छ वायु सर्वेक्षण में टॉप-20 में जगह
देहरादून । देहरादून के लिए यह गर्व का पल है। राष्ट्रीय स्वच्छ वायु सर्वेक्षण-2025 में दून ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 19वां स्थान हासिल किया है। पिछले वर्ष दून 37वें पायदान पर था, यानी इस बार उसकी रैंकिंग में 18 पायदान का सुधार हुआ है।
सर्वेक्षण का परिणाम
भारत सरकार द्वारा जून में कराए गए इस सर्वेक्षण का परिणाम मंगलवार को घोषित हुआ। देहरादून नगर निगम को 171.7 अंक मिले, जबकि पिछले वर्ष उसे केवल 126.5 अंक ही मिले थे।
सुधार की वजहें
बीते आठ महीनों में नगर निगम ने वायु गुणवत्ता सुधारने के लिए कई कदम उठाए:
- नए पार्कों का निर्माण और बड़े पैमाने पर पौधरोपण
- मुख्य मार्गों पर साइकिल ट्रैक और फुटपाथ का निर्माण
- सड़कों से धूल रोकने के लिए पटरियों का विकास
- सूक्ष्म गलियों से कचरा उठाने के लिए 15 ई-ऑटो ट्रिपर वाहन
- गीले कचरे से खाद बनाने हेतु 10 कंपोस्ट मशीनें
प्रशासन की प्रतिक्रिया
मेयर सौरभ थपलियाल ने नगर आयुक्त नमामी बंसल और टीम को बधाई दी। वहीं नगर आयुक्त ने कहा कि अब लक्ष्य टॉप-5 शहरों में जगह बनाने का है। इसके लिए शहर को धूल-मुक्त बनाने, हरित नीति लागू करने और हरियाली बढ़ाने पर विशेष जोर दिया जा रहा है।
आगे की चुनौती
प्रशासन का मानना है कि अगर दूनवासी सहयोग करें और वायु प्रदूषण घटकों पर ध्यान दें तो अगली बार देहरादून टॉप-5 में जगह बना सकता है।
Post Comment