×

मुसीबत पर क्लिक… एपीके फाइल से मेहनत की गाढ़ी कमाई पर डाका

मुसीबत पर क्लिक… एपीके फाइल से मेहनत की गाढ़ी कमाई पर डाका

रुद्रपुर। साइबर अपराधियों ने ठगी का नया तरीका अपनाते हुए एक व्यक्ति के खाते से लाखों रुपये उड़ा दिए। महज एक एपीके (APK) फाइल पर क्लिक करना ही उसके लिए आफत बन गया। पीड़ित ने पुलिस से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है।

एक क्लिक में खाली हुआ खाता

प्रीत विहार वार्ड नंबर 25 निवासी मोहम्मद अजीम के मोबाइल पर 18 अगस्त को एक एपीके फाइल आई। फाइल खोलने पर यह आरटीओ चालान एपीके का इंटरफेस जैसा दिखा, जिसे उन्होंने सामान्य मानकर क्लिक कर दिया। इसके तुरंत बाद उनके मोबाइल पर अज्ञात नंबर से ओटीपी मैसेज आने लगे।

26 अगस्त को अचानक उनके खाते से रुपये कटने लगे। खाता चेक करने पर सामने आया कि दो यूपीआई ट्रांजेक्शन के जरिए 3.55 लाख रुपये निकाल लिए गए थे। तब जाकर उन्हें एहसास हुआ कि एपीके फाइल असल में साइबर ठगों का जाल थी।

पुलिस में शिकायत

अजीम ने तुरंत साइबर क्राइम पोर्टल 1930 पर शिकायत दर्ज कराई और साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन में अज्ञात अपराधियों के खिलाफ मुकदमा लिखा। उन्होंने आरोपियों की पहचान कर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

साइबर सुरक्षा के उपाय

  • किसी भी अज्ञात लिंक, फाइल या ऐप को कभी न खोलें।
  • हमेशा गूगल प्ले स्टोर या आधिकारिक वेबसाइट से ही ऐप डाउनलोड करें।
  • ओटीपी या बैंक संबंधी जानकारी किसी के साथ साझा न करें।
  • खाते से रुपये कटने पर तुरंत 1930 हेल्पलाइन पर संपर्क करें।
  • बैंकिंग ऐप्स में टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन जरूर सक्रिय रखें।

 

Post Comment