पेपर लीक प्रकरण में कार्रवाई
हरिद्वार । हरिद्वार के आदर्श बाल सदन इंटर कॉलेज, बहादरपुर जट परीक्षा केंद्र में ड्यूटी पर तैनात सब-इंस्पेक्टर रोहित कुमार और कांस्टेबल ब्रह्मदत्त जोशी को लापरवाही के चलते निलंबित कर दिया गया है। इन पर परीक्षा ड्यूटी के दौरान सतर्कता न बरतने का आरोप है।
इसके साथ ही असिस्टेंट प्रोफेसर सुमन को भी निलंबित किया गया है।
एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने मामले को गंभीर मानते हुए जांच सीओ रुड़की नरेन्द्र पंत को सौंपी है और एक सप्ताह में विस्तृत रिपोर्ट मांगी है। उन्होंने साफ चेतावनी दी है कि पेपर लीक जैसे संवेदनशील मामलों में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी और दोषी पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
Post Comment