उत्तराखंड ने अहमदाबाद में बने रेस्पिफ्रेश टीआर सिरप पर लगाया बैन
उत्तराखंड
राजस्थान व मध्य प्रदेश में कफ सिरप से बच्चों की मौत की घटना के बाद उत्तराखंड में एफडीए की ओर से लगातार कार्रवाई की जा रही है। इससे पहले प्रदेश सरकार ने कोल्ड्रिफ व डेक्सट्रोमेथॉर्फ़न हाइड्रोब्रोमाइड सिरप की बिक्री व उपयोग पर प्रतिबंध लगा दिया था। मंगलवार को एफडीए ने रेस्पिफ्रेश टीआर सिरप (ब्रोमहेक्सिन एचसीएल,टरबुटालाइन सल्फेट) को प्रतिबंधित कर दिया है।
राजस्थान व मध्य प्रदेश में कफ सिरप से बच्चों की मौत की घटना के बाद उत्तराखंड में एफडीए की ओर से लगातार कार्रवाई की जा रही है। इससे पहले प्रदेश सरकार ने कोल्ड्रिफ व डेक्सट्रोमेथॉर्फ़न हाइड्रोब्रोमाइड सिरप की बिक्री व उपयोग पर प्रतिबंध लगा दिया था। मंगलवार को एफडीए ने रेस्पिफ्रेश टीआर सिरप (ब्रोमहेक्सिन एचसीएल,टरबुटालाइन सल्फेट) को प्रतिबंधित कर दिया है।
-
फडीए ने रेस्पिफ्रेश टीआर (ब्रोमहेक्सिन एचसीएल, टरबुटालाइन सल्फेट) सिरप पर प्रतिबंध लगाया।
-
सभी औषधि नियंत्रकों को प्रत्येक बिक्री केंद्र पर कार्रवाई करने के निर्देश।
-
65 सैंपल देहरादून प्रयोगशाला में भेजे गए; रिपोर्ट 15 दिन में जमा करनी होगी।
-
राजस्थान और मध्य प्रदेश में बच्चों की मौत के बाद प्रदेश में कफ सिरप की निगरानी तेज।
-
इससे पहले कोल्ड्रिफ और डेक्सट्रोमेथॉर्फ़न सिरप पर भी प्रतिबंध लगाया गया था।
Post Comment